Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. अब भी अटकी पड़ी है करवा चौथ की शॉपिंग? दिल्ली की इन 3 जगहों से तुरंत हो जाएगी खरीददारी

अब भी अटकी पड़ी है करवा चौथ की शॉपिंग? दिल्ली की इन 3 जगहों से तुरंत हो जाएगी खरीददारी

अगर आप अब भी नहीं कर पाई हैं करवाचौथ की शॉपिंग, तो फटाफट दिल्ली की इन बेस्ट मार्केट्स में जाकर अपनी खरीददारी पूरी कर लें

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Oct 30, 2023 22:25 IST, Updated : Oct 30, 2023 22:25 IST
Karva Chauth shopping
Image Source : FREEPIK Karva Chauth shopping

करवा चौथ का त्योहार हिन्दू धर्म की महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। 1 नवंबर को यह त्योहात पूरे देश में मनाया जाएगा। सुहागिन महिलाओं के लिए करवाचौथ बहुत ही बड़ा त्योहार होता है। महिलाएं कुछ महीने पहले से ही करवा चौथ की तैयारियों में जुट जाती हैं और शॉपिंग शुरू कर देती हैं। उस दिन पहने जाने वाले कपड़े, जूलरी से लेकर करवा चौथ की पूजा का सामान, सब कुछ की तयारी शुरू कर देती हैं। लेकिन अगर आप अभी तक अपने जॉब या किसी बीजी शेड्यूल की वजह से इस त्यौहार की तैयारी नहीं कर पाई हैं तो घबराएं नहीं। हम आपको दिल्ली की 3 बेस्ट मार्केट्स के बारे में बताएंगे जहाँ जाकर आप अपनी शॉपिंग बजट में अच्छी तरह से पूरी कर सकती हैं। इन मार्केट्स में आपको पहनने, ओढ़ने से लेकर पूजा-पाठ की सामग्री सब कुछ आसानी से मिल जायेगा।

चांदनी चौक

दिल्ली का चांदनी चौक पूरे भारत में मशहूर है। इस मार्किट में लोग दूर दूर से अपनी शादी की शॉपिंग करने आते हैं। लेकिन आप यहाँ सिर्फ शादी की ही नहीं बल्कि पूजा पाठ हो या फिर त्यौहार हर चीज़ के लिए शॉपिंग का सकते हैं। यहाँ आप कपड़ों की वैराइटी के साथ ही जूलरी, घर सजावट के ऑप्शन्स देख देख कर थक जाएंगे। इस मार्केट की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है कि यहां आपको सब कुछ बजट में मिल जाएगा।

खाली पेट दालचीनी का पानी पीने से मिलेंगे ये 4 ज़बरदस्त फायदे, सेहत हो जाएगी दुरुस्त

लाजपत मार्केट

इन दिनों लाजपत मार्केट को देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे त्यौहार का मेला लगा हुआ है। यहाँ जाकर आप अपनी शॉपिंग अच्छी तरह से पूरी कर सकती हैं। यहाँ की दुकानें रंग-बिरंगे कपड़ों, जूलरी, फुटवेयर्स से सजी हुई हैं। यहां तो आपको हर एक चीज़ के इतने ऑप्शन्स मिलेंगे, जो परफेक्ट चुनने में कर सकते हैं कनफ्यूज।

इन घरेलू नुस्खों से एक दिन में दूध की तरह सफ़ेद हो जाएंगे आपके पीले मटमैले दांत

सरोजिनी मार्केट

सरोजिनी मार्केट सस्ते कपड़ों के लिए मशहूर है। यह मार्केट बजट शॉपिंग के लिए ही जाना जाता है। ऐसे में यहाँ शॉपिंग करना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। आप करवाचौथ के लिए खूबसूरत साड़ी ढूंढ़ रही हैं या मैचिंग जूलरी, यहां आपको सस्ते दामों में सबकुछ मिल जाएगा। 

व्रत के दौरान एनर्जी न हो डाउन इसलिए Karwa Chauth से एक दिन पहले कर लें ये काम

ओपन रिलेशनशिप पर दीपिका पादुकोण हो रहीं बुरी तरह ट्रोल, जानें क्यों बढ़ रहा है युवाओं में इसका क्रेज़ ?

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement