बाथरूम की सफाई रोजाना न की जाए तो कुछ ही दिनों में टाइल्स पीली पड़ने लगती हैं और बाथरूम गंदा हो जाता है। अगर आप गंदे बाथरूम का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए हफ्ते में 1-2 बार बाथरूम की सफाई जरूर करनी चाहिए। खासतौर से वॉश बेसिन और पॉट की क्लीनिंग समय से कर लेनी चाहिए। गंदी टॉयलेट सीट, सिंक या बाथरूम कई बीमारियों का कारण बन सकती हैं। इसके लिए आप सिरका और अमोनिया पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों चीजें मिलकर बाथरूम को चकाचक सफेद कर देंगी। जानिए सिरका से बाथरूम को कैसे साफ करें?
अगर बाथरूम का सिंक बार-बार साफ करने के बाद भी पीला दिखता है तो इसके लिए सिरका और अमोनिया पाउडर का इस्तेमाल करें। इससे सिंक पर मौजूद पीलापन आसानी से निकल जाएगा। जानिए स्टेप बाय स्टेप आपको क्या करना होगा।
- सबसे पहले आपको 1 कप पानी में करीब 4 चम्मच सिरका मिलाकर इसे स्प्रे बोतल में डालना है।
- अब बाथरूम में सिंक के ऊपर थोड़ा अमोनिया पाउडर छिड़क दें और इसे 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अब इस अमोनिया पाउडर पर सिरका वाले घोल से स्प्रे करें और थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अब क्लीनिंग ब्रश से बाथरूम के सिंक और सीट को अच्छी तरह से रगड़ दें और फिर पानी से धो दें।
बाथरूम की दीवार को कैसे साफ करें
सिर्फ सिंक या पॉट ही नहीं साबुन और पानी से बाथरूम की दीवार भी गंदी हो जाती हैं। इसे भी हफ्ते में एक बार क्लीन करना जरूरी है। इससे आपके बाथरूम में नई जैसी चमक आ जाएगी। आपको इसके लिए सिरका और ब्लीच का इस्तेमाल करना होगा।
- एक लीटर पानी में 4 चम्मच सिरका डालें और इसे मिक्स करते घोल तैयार कर लें।
- अब इस सिरका वाले पानी में ब्लीच पाउडर मिला दें और दोनों चीजों को मिक्स कर लें।
- इसे किसी स्प्रे बोतल में घर लें और फिर बाथरूम की दीवारों पर छिड़क दें।
- कुछ देर के बाद क्लीनिंग ब्रश या स्क्रबर की मदद से बाथरूम की दीवारों को रगड़कर साफ कर लें।