Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Happy Dhanteras Wishes: धनतेरस पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज, कुबेर और मां लक्ष्मी की होगी कृपा

Happy Dhanteras Wishes: धनतेरस पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज, कुबेर और मां लक्ष्मी की होगी कृपा

Happy Dhanteras Message: धनतेरस के शुभ अवसर पर आप अपने परिवार और रिश्तेदारों के जरूर भेजें ये खास मैसेज। मां लक्ष्मी और कुबेर की जीवन में बनी रहेगी कृपा।

Written By: Bharti Singh
Published : Nov 10, 2023 10:26 IST, Updated : Nov 10, 2023 10:28 IST
Happy Dhanteras
Image Source : FREEPIK धनतेरस की शुभकामनाएं

Dhanteras Quotes: दिवाली से 2 दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन लोग जमकर शॉपिंग करते हैं। माता लक्ष्मी और कुबेर के घर में आगमन की तैयारी की जाती है। धनतेरस के दिन से ही दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो जाती है। लोग अपने घर और परिजनों को मैसेज कर बधाई देते हैं। आज हम आपके लिए धनतेरस से जुड़े कुछ खास संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप Whatsapp के जरिए भेज सकते हैं।

धनतेरस पर भेजें ये खास संदेश (Dhanteras Wishes in Hindi)

Dhanteras Message

Image Source : FREEPIK
Dhanteras Message

दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो

हीरे मोती सा आपका ताज हो
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो
ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो !
धनतेरस की शुभकामनाएं !

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों !
Happy Dhanteras 2023 !

Dhanteras Photo

Image Source : FREEPIK
Dhanteras Photo

आपके घर में धन की बरसात हो 
शान्ति का वास हो 
संकटों का नाश हो 
लक्ष्मी का वास हो !
हैप्पी धनतेरस 2023!

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार !
Happy Dhanteras 2023 !

Wishes Wishes

Image Source : FREEPIK
Wishes Wishes

धन की ज्योति का प्रकाश
पुलकित हो धरती, जगमग आकाश
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस !
Happy Dhanteras 2023 !

दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती सा आपका ताज हो
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो
ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो !
Dhanteras Message in Hindi 

Dhanteras Quotes

Image Source : FREEPIK
Dhanteras Quotes

 श्री कुबेर मंत्र: 
ॐ श्रीं ह्रीं दरिद्र विनाशनि धनधान्य समृद्धि देहि, 
देहि कुबरे शंख विध्ये नमः 
Happy Dhanteras 2023 !

धनतेरस का प्यारा त्योहार
जीवन में आपके लाए खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी मनोकामनाएं हो आपकी स्वीकार
धनतेरस की हार्दिक बधाई !

Dhanteras

Image Source : FREEPIK
Dhanteras

 धनतेरस का ये शुभ दिन आया,
सबके लिए नई खुशियां लाया,
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में,
और आपके परिवार पर सदा रहे
खुशियों की छाया!
धनतेरस की हार्दिक बधाई !

दीपक की रोशनी,
मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार,
धन-धान की बरसात।
हैप्पी धनतेरस!

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement