Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Summer Vacations Tips: बच्चों की गर्मी की छुट्टियां ऐसे बनाएं गैजेट फ्री

Summer Vacations Tips: बच्चों की गर्मी की छुट्टियां ऐसे बनाएं गैजेट फ्री

Summer Vacations Tips: यहां कुछ टिप्स हम आपके साथ शेयर कर रहें हैं, इन्हें रोजमर्रा में अपनाएं और गैजेट्स से दूरी बढ़ाएं।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated on: May 23, 2022 15:34 IST
Summer Vacations Tips- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Summer Vacations Tips

आजकल के दौर में लगभग हर बच्चा थोड़ा समय मिलते ही किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में व्यस्त हो जाता है, अक्सर वो घर की किसी भी आरामदायक जगह पर तरह तरह के पोस्चर बना कर मोबाइल वीडियो गेम, टैब, टेलीविजन ,लैपटॉप या अन्य किसी भी गैजेट में घंटों उलझे रहते हैं। माता-पिता परेशान होकर बच्चों को डांटना शुरू कर देते हैं, पर अगर गहराई से सोचा जाए तो शायद हमारे समझाने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव लाना जरूरी हो गया है।

तो यहां कुछ टिप्स हम आपके साथ शेयर कर रहें हैं, इन्हें रोजमर्रा में अपनाएँ और गैजेट्स से दूरी बढ़ाएं । 

टॉय टब एक्टिविटी

बच्चे का सबसे पसंदीदा टॉय (छोटे, बिना बैटरी वाले) उनके बाथ टब में रख दीजिए और कहिए की आज इसका दिन है।बबल बाथ जैसा कोई कॉन्सेप्ट रख कर बच्चे पानी में एंजॉय कर पाएँगे और साथ साथ रोज एक नया टॉय क्लीन भी हो जाएगा। 

पेड़ पौधों से दोस्ती

नन्हे मुन्नों को अक्सर पेड़ पौधों से बेहद लगाव होता है। हम उन्हें अपने किचन गार्डन में ले जा कर बीज लगाना सिखाएं तो वो थोड़ा मिट्टी से खेलना भी एंजॉय कर पाएंगे और धीरे धीरे काफी कुछ समझना भी शुरू कर देंगे।। 

स्टोरीटैलिंग

बातें करना, कहानी सुनना बेहद पसंद होता है हर बच्चे को, हम उन्हें तरह तरह की कहानियाँ सुना कर काफी समय तक  व्यस्त रख सकते हैं, और उनसे भी अपनी एक छोटी सी कहानी बना कर हमें सुनाने को कह सकते हैं जिससे उनके अंदर कॉन्फिडेंस भी डेवलप होगा और हमें मजेदार कहानियां सुनने को मिलेंगी।। 

पढ़ाई और मस्ती

बिल्डिंग ब्लॉक्स की अपनी अलग ही जगह है बच्चों की लाइफ में, तो क्यों न उसका सही यूज किया जाए?? पैरेंट्स अलग अलग रंग के ब्लॉक्स ले कर मिक्स कर लें। बच्चों से कहें की वो उनके फेवरेट कलर के ब्लॉक्स काउंट कर के दे सकते हैं क्या ?? फिर देखिये मैजिक, पढ़ाई और मस्ती का कॉम्बो । 

तो बस इंतजार किस बात का, हो जाइये रेडी, मस्ती भरे समर वैकेशंस के लिये ।

ये भी पढ़ें - 

Happy Birthday Jr NTR: जूनियर एनटीआर की फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज, अभिनेता के बर्थडे के मौके पर दिखी पहली झलक

Cannes 2022:  Aishwarya Rai Bachchan ने कान्स रेड कार्पेट में लूटी महफिल, हर ड्रेस में छाया जलवा

Cannes 2022: आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट को मिला 10 मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement