हर साल देश में 14 नवंबर को 'बाल दिवस' यानी 'चिल्ड्रेंस डे' मनाया जाता है। इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का भी जन्मदिन है. नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था इसलिए उनके निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी जन्मतिथि को 'बाल दिवस' के रूपमें मनाया जाने लगा। नेहरू जी को बच्चों से इतना स्नेह और लगाव था कि बच्चे उन्हें प्यार से 'चाचा नेहरू' कहकर ही पुकारते थे। इसी वजह से उनके जन्मदिवस को स्कूलों में बड़े ही जोश के साथ मनाया जाता है। इस खास दिन पर आप ये मैसेज भेजकर बच्चों और बड़ों, दोनों को 'बाल दिवस' की शुभकामनाएं भेजें।