14 नवंबर को देश में 'बाल दिवस' मनाया जाता है। इस मौके पर विद्यालय में बच्चों के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बच्चे अपने टीचर और अभिभावकों के सामने प्रस्तुतियां देते हैं। ऐसे में अगर आपके बच्चे ने भी चिल्ड्रेन्स डे के दिन स्कूल में भाग लिया है तो एक अभिभावक के रूप में आप उसे कुछ इस तरह से सपोर्ट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं 'बाल दिवस' के पहले अपने बच्चे के फंक्शन की तैयारी कैसे करें?
बाल दिवस के पहले ऐसे कराएं बच्चे की तैयारी:
-
बच्चे की करें तारीफ: अगर आपके बच्चे ने पहली बार भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया है तो आप इसे लेकर बच्चे की खूब तारीफ करें। तारीफ सुनकर वो अपने भाषण पर और मेहनत करेंगे। साथ ही अपने बच्चे का कॉन्फिडेंस बढ़ाएं। उसे बताएं कि सब कुछ ठीक होगा।
-
खूब कराएं प्रैक्टिस: अगर आपका बच्चा भाषण पहली बार देने जा रहा है तो ऐसे में ज़रूरी है कि वो मानसिक रूप से तैयार हो। आप भाषण की प्रैक्टिस कुछ दिन पहले से ही कराना शुरू कर दें। आप भी भाषण देकर भी उसका मोनबल बढ़ाएं इससे उसे आईडिया मिलेगा कि कैसे बोलना है। रोज़ाना प्रैक्टिस करने से वो आसानी से भाषण दे सकता है।
-
स्टेज फियर कम कराएं: पहली बारे किसी भी फंक्शन में भाग लेते समय बच्चों के अंदर बहुत ज़्यादा स्टेज फियर होता है इसलिए अपने बच्चे के मनोस्थिति को समझते हुए उसका स्टेज का डर कम करें। आप अपने बच्चों को प्रैक्टिस अकेले नहीं बल्कि घर वालों के सामने कराएं इससे उसका स्टेज को लेकर डर कम होगा।
-
चिंता न लेने दें: आपका बच्चा अपने पहले परफॉर्मेंस की चिंता न करे इसकी ज़िम्मेदारी आपकी है। स्ट्रेस लेने से हो सकता है वो स्टेज पर डर जाए इसलिए उसे यह बताए कि उसका इस कार्यक्रम में भाग लेना जितने से कहीं ज़्यादा मायने रखता है और वो जीते चाहे हारे आप उसके लिए हमेशा चीयर करेंगे।
-
समय पर खरीदें पोशाक: आपका बच्चा किस तरह एक पोषक पहनकर भाषण देने वाला है ये सब कुछ टीचर से पहल ही पूछ लें और समय से पहले उसके लिए कपड़े, सही साइज़ के जूते खरीद लें ताकि आखिरी समय में कुछ लेना न रहे।