Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Chhath Wishes 2023: छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई संदेश, मैसेज और व्हाट्सऐप स्टेटस

Chhath Wishes 2023: छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई संदेश, मैसेज और व्हाट्सऐप स्टेटस

Chhath Puja Quotes In Hindi: बिहार समते पूरे देश में छठ महापर्व मनाया जाता है। छठ पूजा के अवसर पर अपने परिजनों और रिश्तेदारों को ये बधाई संदेश भेजें। सूर्य भगवान और छठी मैय्या की कृपा सभी के ऊपर बनी रहे।

Written By: Bharti Singh
Published : Nov 18, 2023 17:00 IST, Updated : Nov 18, 2023 17:00 IST
छठ की शुभकामनाएं
Image Source : INDIA TV छठ की शुभकामनाएं

Chhath Puja In Hindi: लोक आस्था और जन कल्याण का महापर्व है छठ पूजा। देशभर में छठ का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। छठ में सूर्य की उपासना की जाती है, जिससे पूरी प्रकृति का संचार होता है। सूर्य के कारण ही धरती पर जीवन है और उसी जीवन को सूर्य के किरणें रौशन करती हैं। छठ को प्रकृति का त्योहार भी कहा जाता है। छठ के शुभ अवसर पर आप अपने परिजनों और दोस्त-रिश्तेदारों को ये खास बधाई संदेश जरूर भेजें। 

छठ के बधाई संदेश (Chhath Puja Wishes Quotes In Hindi)

Chhath Massage

Image Source : INDIA TV
Chhath Massage

गेहूं के ठेकुआ, चावल के लड्डू

खीर अनानास, नींबू और कद्दू
छठी मैया करस तोहार हर मुराद पूरी
जय हो छठी मैया की
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार।
छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठी मइया का आशीर्वाद हो, धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो, दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी… ये छठ आपके लिये बहुत ख़ास हो।

Chhath Quotes In hindi

Image Source : INDIA TV
Chhath Quotes In hindi

आया है भगवान सूर्य का रथ, आज है मन भावन सुनहरी छठ 
मिले आपको सुख सम्पति अपार, छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार।
Happy Chhath Puja

छठ पूजा के महापर्व पर छठ मां की जय हो
धन-धान्य समृद्धि से भरा रहे घर
हर कार्य में आपकी विजय हो। 
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ का आज है पावन त्‍योहार
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास 
जल्दी से आओ अब करो न विचार
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद 
छठ पूजा की शुभकामनाएं…

जो हैं सारे जगत के पालनहार, सात घोड़ों की है जिनकी सवारी
न कभी रुके न ही कभी देर करे, ऐसे हैं हमारे सूर्य देव
आओ मिलकर करें, इस छठ पर उनकी पूजा 
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement