रक्षाबंधन का त्योहार ऐसा है जिसका इंतजार हर भाई बहन को सालभर रहता है। भाई की कलाई पर राखी बांधना एक बहन के लिए सबसे बड़े सौभाग्य की बात होती है। बहन अपने भाई की लंबी आयु और जीवन में तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है। वहीं एक भाई अपनी बहन की रक्षा करने, मुश्किल में साथ देने और जीवनभर उसके लिए अपने कर्तव्य निभाने का वादा करता है। भाई चाहे पास हो या दूर उसकी कलाई पर बहन की भेजी गई राखी जरूर होनी चाहिए। अगर आप इस बार राखी पर अपने भाई के लिए कुछ खास खरीदना चाहती हैं तो ऑनलाइन वेबसाइट्स पर आपको एक से एक शानदार ऑप्शन मिल जाएंगे। आपको किफायती दामों पर खूबसूरत राखी, रोली, चावल, कार्ड और उसके साथ मुंह मीठा करने के लिए चॉकलेट और दूसरे कस्टमाइज किए हुए हैंपर भी मिल जाएंगे। आइये देखते हैं इस बार राखी पर क्या ट्रेंड में है?
रक्षाबंधन चॉकलेट हैंपर- ऑनलाइन वेबसाइट्स पर एक से बढ़कर एक चॉकलेट राखी कॉम्बो मिल रहे हैं। जिसमें 1-2 खूबसूरत राखी मिलेंगी। इसके साथ चॉकलेट के डब्बे होंगे और साथ में एक छोटा कार्ड और रोली चावल भी होंगे। आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी बड़ा या छोटा कॉम्बो ले सकते हैं।
रक्षाबंधन मग हैंपर- आजकल ऑनलाइन कई तरह के कस्टमाइज मग मिल रहे हैं। आप इसमें अपने भाई का नाम और फोटो लगवाकर तैयार करवा सकते हैं। अगर समय कम है तो कुछ अच्छे कोट्स के साथ भी मग मिल जाएंगे। कॉफी मग कई कई ऑप्शन हैं। जिसके साथ राखी, कार्ड और रोली चावल भी मिलता है।
राखी ड्राईफ्रूट्स हैंपर- अगर आप भाई की सेहत का ख्याल रखना चाहती हैं तो रक्षाबंधन पर राखी के साथ ड्राई फ्रूट्स का हैंपर बनाकर भेज दें। ऑनलाइन कई तरह के ड्राई फ्रूट्स और फ्रूट्स के कॉम्बो मिल रहे हैं। इसके साथ ही सीड्स और मिलेट्स के लड्डू का भी विकल्प है। आपको राखी, चावल और रोली भी मिलेंगे।
कस्टमाइज की गई राखी- ऑनलाइन राखी भी कस्टमाइज करा सकते हैं। जिसमें रुद्राक्ष वाली राखी को नाम के साथ डिजाइन करवा सकते हैं। चांदी की राखी बनवा सकते हैं। इसके अलावा खूबसूरत पर्ल या दूसरे डिजाइन की राखी भी बनवा सकते हैं।
घड़ी और ब्रेसलेट वाली राखी- आप चाहें तो राखी के लिए खूबसूरत घड़ी या ब्रेसलेट स्टाइल वाली राखी भी भेज सकते हैं। इसके साथ पेन, डायरी, बोतल और हेडफोन जैसे आइटम भी मिल रहे हैं। इसके साथ राखी भी मिलती हैं और साथ में रोली और चावल भी दिया जाता है।