Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. दिल्ली NCR में हरियाली तीज पर यहां लगते हैं मेला और बाजार, सस्ते में कर लें जी भरकर शॉपिंग

दिल्ली NCR में हरियाली तीज पर यहां लगते हैं मेला और बाजार, सस्ते में कर लें जी भरकर शॉपिंग

हरियाली तीज की सस्ते में शॉपिंग करनी है तो आप दिल्ली एनसीआर के इन मार्केट्स में जा सकते हैं। यहां हरियाली तीज मेला का भी आयोजन किया जाता है। शॉपिंग, मेहंदी से लेकर त्योहार से जुड़ी हर चीज आसानी से मिल जाएगी।

Written By: Bharti Singh
Published on: August 05, 2024 17:15 IST
हरियाली तीज के बाजार- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL हरियाली तीज के बाजार

इस बार हरियाली तीज 7 अगस्त बुधवार को है। हरियाली तीज पर महिलाएं करवाचौथ की तरह ही सजती हैं। इसके लिए मार्केट से खूब शॉपिंग भी करती हैं। महिलाएं नई साड़ी, चूड़िया, बिंदी और श्रृंगार की दूसरी चीजें खरीदती हैं। ऐसे में अगर आप तीज की शॉपिंग करना चाहती हैं या फिर तीज मेला में जाकर इंजॉय करना चाहती हैं तो हम आपको दिल्ली एनसीआर के बेहतरीन बाजारों के बारे में बता रहे हैं जहां आप सस्ते में हरियाली तीज की शॉपिंग कर सकती हैं। खास बात ये है कि यहां आप यहां लगने वाले तीज मेला को भी इंजॉय कर सकती हैं। जानिए यहां क्या होता है खास?

दिल्ली एनसीआर में हरियाली तीज मेला और मार्केट

दिल्ली हाट- तीज की शॉपिंग करनी है और साथ में तीज फेस्टिवल भी इंजॉय करना है तो इसके लिए दिल्ली हाट जा सकते हैं। यहां वीकेंड के अलावा आपको बहुत कम भीड़ ही नजर आएगी। शानदार शॉपिंग करनी हो, मेहंदी लगवानी हो, ज्वैलरी खरीदनी हो या फिर कुछ स्पेशल खाना हो सब एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएगा।

नोएडा हाट- नोएडा के सेक्टर 32 में भी हाट लगता है, जहां आपको अलग-अलग त्योहारों के हिसाब से सामान, हैंडीक्राफ्ट के आइटम और काफी चीजें मिल जाएंगी। हरियाली तीज पर भी यहां मेला लगता है। आप यहां से शॉपिंग कर सकते हैं। नोएडा हाट में दिवाली मेला भी लगता है।

चांदनी चौक- अगर आपको भीड़ से कोई परेशानी नहीं है तो दिल्ली के चांदनी चौक से बेस्ट जगह कोई नहीं हो सकती है। यहां आप सस्ते से सस्ती शॉपिंग कर सकते हैं। एक बार चांदनी चौक जाने पर आप कपड़े से लेकर फुटवियर और जवैलरी से लेकर बैग तक अलग-अलग चीजें खरीद सकते हैं। चांदनी चौक में घर को सजाने के आइटम और पूजा के सामान भी मिलते हैं।

सदर बाजार- इस बाजार में जाकर एक बार को तो आप भौंचक्के रह जाएंगे। यहां हर चीज इतनी सस्ती और हर चीज की इतनी वैरायटी मिलती है कि आप सोच नहीं सकते हैं। सदर बाजार में साड़ी से लेकर मैचिंग चूड़ियां और गहने तक आपको सब कुछ मिल जाएगा। सदर बाजार दिल्ली के सबसे बड़े होलसेल मार्केट में से एक है।

लाजपत मार्केट- महिलाओं के लिए शॉपिंग का हिट प्लेस है लाजपत नगर। अगर सूट, साड़ी की शॉपिंग करनी है तो लाजपत नगर जा सकते हैं। यहां आपको ज्लैवरी, बैग्स, फुटवियर हर चीज मिल जाएगी। लाजपत नगर खासतौर से सूट्स के लिए फेमस है। यहां एक से एक शानदार अनस्टिच सूट के कपड़े मिलते हैं।

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement