Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Bhai Dooj Wishes: भाई दूज के दिन रिश्तों की डोर करें मजबूत, इन मैसेजेस के ज़रिए भेजें अपने भाई को शुभकामनाएं

Bhai Dooj Wishes: भाई दूज के दिन रिश्तों की डोर करें मजबूत, इन मैसेजेस के ज़रिए भेजें अपने भाई को शुभकामनाएं

Bhai Dooj Wishes: इस साल 15 नवंबर को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भाई दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है। अगर आप इस बार अपने भाई के पास नहीं जा सकती हैं या किसी कारणवश उनसे दूर हैं तो आप उन्हें ये प्यार-भरे मैसेजेस भेज कर यह त्यौहार ख़ास बनाएं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Nov 13, 2023 15:32 IST, Updated : Nov 13, 2023 15:32 IST
Bhai Dooj Wishes
Image Source : FREEPIK Bhai Dooj Wishes

Bhai Dooj Wishes: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। भाई बहन के प्रेम से सराबोर यह त्यौहार बड़ा ही सुंदर और स्नेह से भरा हुआ है। इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है और उसके सुख समृद्धि और लंबे जीवन की कामना करती है। साथ ही भाई अपनी बहन को कुछ उपहार स्वरूप देता है। इस साल 15 नवंबर को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भाई दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है। अगर आप इस बार अपने भाई के पास नहीं जा सकती हैं या किसी कारणवश उनसे दूर हैं तो आप उन्हें ये प्यार-भरे मैसेजेस भेज कर यह त्यौहार ख़ास बनाएं। 

Bhai Dooj Wishes

Image Source : INDIA TV
Bhai Dooj Wishes

नहीं चाहिए महंगे उपहार रिश्ता अटूट रहे हमेशा,

मिले मेरे भाई को खुशियां अपार, भाई दूज की शुभकामनाएं!

 

Bhai Dooj Wishes

Image Source : INDIA TV
Bhai Dooj Wishes

 
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ, जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
 भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।

Bhai Dooj Wishes

Image Source : INDIA TV
Bhai Dooj Wishes

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार, भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब, भाई दूज की शुभकामनाएं !

Bhai Dooj Wishes

Image Source : INDIA TV
Bhai Dooj Wishes

भाई दूज का है आया शुभ त्योहार बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
 
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट, बना रहे ये बंधन हमेशा।
 
 Bhai Dooj Wishes

Image Source : INDIA TV
Bhai Dooj Wishes

 
याद है हमारा वो बचपन वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
 
यही होता है भाई बहन का असल प्यार।

Bhai Dooj Wishes

Image Source : INDIA TV
Bhai Dooj Wishes
 

चंदन का टीका नारियल का उपहार भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
 
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार। भाई दूज की शुभकामनाएं!

Bhai Dooj Wishes

Image Source : INDIA TV
Bhai Dooj Wishes

भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है
 
मेरी तो रब से यही दुआ है सभी भाई-बहन में प्यार बना रहे और कोई भी उन्हें अलग न कर पाए।
 
Bhai Dooj Wishes

Image Source : INDIA TV
Bhai Dooj Wishes

भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन प्रेम और विश्वास का बंधन
 तेरे माथे पर लगाऊं चंदन मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल।

Bhai Dooj Wishes

Image Source : INDIA TV
Bhai Dooj Wishes

आरती की थाली मैं सजाऊं कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं

तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करूं संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं
 
 Bhai Dooj Wishes

Image Source : INDIA TV
Bhai Dooj Wishes

फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ आज मेरा भाई मेरे घर आया है

लेकर तोहफे में बचपन की यादें भाई-बहन का रिश्ता निभाया है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement