Bhai Dooj Wishes: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। भाई बहन के प्रेम से सराबोर यह त्यौहार बड़ा ही सुंदर और स्नेह से भरा हुआ है। इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है और उसके सुख समृद्धि और लंबे जीवन की कामना करती है। साथ ही भाई अपनी बहन को कुछ उपहार स्वरूप देता है। इस साल 15 नवंबर को भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भाई दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है। अगर आप इस बार अपने भाई के पास नहीं जा सकती हैं या किसी कारणवश उनसे दूर हैं तो आप उन्हें ये प्यार-भरे मैसेजेस भेज कर यह त्यौहार ख़ास बनाएं।
नहीं चाहिए महंगे उपहार रिश्ता अटूट रहे हमेशा,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार, भाई दूज की शुभकामनाएं!
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ, जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार, भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब, भाई दूज की शुभकामनाएं !
भाई दूज का है आया शुभ त्योहार बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट, बना रहे ये बंधन हमेशा।
याद है हमारा वो बचपन वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहन का असल प्यार।
चंदन का टीका नारियल का उपहार भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार। भाई दूज की शुभकामनाएं!
भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है
मेरी तो रब से यही दुआ है सभी भाई-बहन में प्यार बना रहे और कोई भी उन्हें अलग न कर पाए।
भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन प्रेम और विश्वास का बंधन
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल।
आरती की थाली मैं सजाऊं कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करूं संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं
फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ आज मेरा भाई मेरे घर आया है
लेकर तोहफे में बचपन की यादें भाई-बहन का रिश्ता निभाया है।