Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Bhai Dooj 2024 Wishes: अपने भाइयों को भेजें भाई दूज की प्यारभरी शुभकामनाएं, रिश्तों की डोर होगी और भी मजबूत

Bhai Dooj 2024 Wishes: अपने भाइयों को भेजें भाई दूज की प्यारभरी शुभकामनाएं, रिश्तों की डोर होगी और भी मजबूत

अगर इस बार आप अपने भाई से दूर किसी दूसरे शहर में हैं तो तो आप उन्हें भाई दूज की ये खूबसूरत शुभकामनाएं भेजें।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published on: November 02, 2024 14:31 IST
Bhai Dooj 2024 Wishes- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL Bhai Dooj 2024 Wishes

दिवाली के तीसरे दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 3 नवंबर को यह मनाया जाएगा। भाई-बहन के प्रेम को समर्पित इस त्यौहार को लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। इस दिन बहनें भाइयों को मौली बांधकर आरती उतारकर उनके लंबी उमर की प्रार्थना करती हैं। साथ ही बहन और भाई एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं। लेकिन अगर इस बार आप अपने भाई से दूर दूसरे शहर में हैं तो तो आप उन्हें भाई दूज की ये खूबसूरत शुभकामनाएं भेजें। 

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें 

हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो खुशी से बीते उसका जीवन।।
हैपी भैया दूज।

खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
भाईदूज की शुभकामनाएं 

लाल गुलाबी रंग है जम रहा संसार,
सूरज की किरणों, खुशियों की हो बहार,
चांद की चांदनी ,अपनों का हो प्यार
मुबारक हो आपको भाई-दूज का त्योहार

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement