दिवाली के तीसरे दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 3 नवंबर को यह मनाया जाएगा। भाई-बहन के प्रेम को समर्पित इस त्यौहार को लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। इस दिन बहनें भाइयों को मौली बांधकर आरती उतारकर उनके लंबी उमर की प्रार्थना करती हैं। साथ ही बहन और भाई एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं। लेकिन अगर इस बार आप अपने भाई से दूर दूसरे शहर में हैं तो तो आप उन्हें भाई दूज की ये खूबसूरत शुभकामनाएं भेजें।
भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
भाई दूज की शुभ कामनायें
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो खुशी से बीते उसका जीवन।।
हैपी भैया दूज।
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
भाईदूज की शुभकामनाएं
लाल गुलाबी रंग है जम रहा संसार,
सूरज की किरणों, खुशियों की हो बहार,
चांद की चांदनी ,अपनों का हो प्यार
मुबारक हो आपको भाई-दूज का त्योहार