अगर बढ़ते हुए वजन पर समय रहते काबू न किया जाए, तो आप सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का शिकार बन सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जल्दी वजन घटाने के लिए सिर्फ एक्सरसाइज से काम नहीं बनेगा। वेट लॉस के लिए डाइट प्लान पर खास ध्यान देना भी बेहद जरूरी होता है। आइए कुछ ऐसे बीजों के बारे में जानते हैं, जो आपकी वेट लॉस जर्नी को बूस्ट करने में कारगर साबित हो सकते हैं।
मददगार साबित हो सकते हैं सूरजमुखी के बीज
अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो हर रोज सूरजमुखी के बीजों का सेवन करना शुरू कर दीजिए। सूरजमुखी के बीज आपकी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में कारगर साबित हो सकते हैं। इसके अलावा सूरजमुखी के बीज आपकी ओवरऑल हेल्थ को भी काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं।
कर सकते हैं कद्दू के बीजों का सेवन
शरीर में जमा जिद्दी चर्बी से छुटकारा पाने के लिए आप कद्दू के बीजों का सेवन भी कर सकते हैं। कद्दू के बीज आपकी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने के साथ-साथ आपकी हार्ट हेल्थ को भी मजबूत बना सकते हैं। दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए भी कद्दू के बीजों का सेवन किया जा सकता है।
डाइट में शामिल कर सकते हैं अलसी के बीज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलसी के बीजों में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी बॉडी में जमा फैट को बर्न करने में मददगार साबित हो सकते हैं। अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो अलसी के बीजों को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बना लीजिए।
फायदेमंद साबित हो सकते हैं चिया सीड्स
चिया सीड्स का सेवन करके भी वेट लॉस जर्नी को आसान बनाया जा सकता है। हालांकि, बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको सही मात्रा में और सही तरीके से इन बीजों को अपने डाइट प्लान में शामिल करना चाहिए।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)