Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. मिक्सर/ब्लेंडर के निचले हिस्से में ठीक से नहीं कर पाते हैं सफाई, तो अपना लें ये आसान तरीका

मिक्सर/ब्लेंडर के निचले हिस्से में ठीक से नहीं कर पाते हैं सफाई, तो अपना लें ये आसान तरीका

मिक्सर या फिर ब्लेंडर के जार वाले हिस्से को साफ करने में अक्सर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। आइए मिक्सर/ब्लेंडर को साफ करने के सबसे आसान तरीके के बारे में जानते हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Updated on: August 18, 2024 14:22 IST
मिनटों में मिक्सर साफ करने का तरीका- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK मिनटों में मिक्सर साफ करने का तरीका

आप भी अक्सर कुछ न कुछ बनाने के लिए मिक्सर या फिर ब्लेंडर का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। चटनी और मसाले पीसने की वजह से मिक्सर के नीचे चिकनाई और गंदगी जमा होने लगती है। लेकिन मिक्सर के नीचे बने ब्लेड्स, इसकी सफाई के काम को मुश्किल बना देते हैं। इतना ही नहीं ब्लेंडर के निचले हिस्से को साफ करने में उंगली के कटने का डर भी रहता है। आइए एक ऐसे तरीके के बारे में जानते हैं जिसे इस्तेमाल कर आप झटपट मिक्सर/ब्लेंडर को चकाचक साफ कर सकते हैं।

असरदार साबित होगा हैक

ब्लेंडर या फिर मिक्सर के जार वाले हिस्से को पूरी तरह से साफ करने के लिए आपको बर्फ के कुछ टुकड़ों की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले मिक्सर में बर्फ के कुछ टुकड़ों को डाल दीजिए। इसके बाद आपको मिक्सर में थोड़ा से लिक्विड सोप को भी एड करना है। अब आपको बर्फ और लिक्विड सोप को एक साथ ब्लेंड करना है। यकीन मानिए चुटकियों में आपका पूरा मिक्सर साफ हो जाएगा। 

समझें इसके पीछे की वजह 

बर्फ और लिक्विड सोप का मिक्सचर ब्लेंडर में मौजूद सारी की सारी गंदगी को रिमूव करने का काम करेगा। दरअसल लिक्विड सोप चिकनाहट को हटाएगा और बर्फ इस चिकनाहट को झाग बनाकर ऊपर की तरफ लेकर आएगी। इस हैक को फॉलो करने के बाद जब आप मिक्सर को साफ पानी से धोएंगे तो आप खुद-ब-खुद पॉजिटिव रिजल्ट देखकर हैरान रह जाएंगे। 

क्यों जरूरी है मिक्सर को साफ करना?

अगर आपने मिक्सर को अच्छी तरह से क्लीन नहीं किया तो आपके मिक्सर में से बदबू आने लग जाएगी। चिकनाई जमा होने की वजह से जार में कीटाणुओं के पैदा होने की संभावना भी बढ़ सकती है। इसलिए किचन में हाइजीन मेंटेन करने के लिए आपको अपने मिक्सर या फिर ब्लेंडर को जरूर साफ करना चाहिए। साफ-सफाई की कमी आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकती है।

ये भी पढ़ें: 

सिल्वर फॉइल को सिर्फ रोटी/पराठा लपेटने के लिए नहीं, बल्कि कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है

डल स्किन से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो बेसन-शहद के साथ मिलाएं औषधीय गुणों से भरपूर ये एक चीज, खिलखिला उठेगी त्वचा

सिरके में लहसुन के साथ डालें ये एक चीज, इस रेसिपी के आगे फेल हो जाएगा चटपटे से चटपटा अचार

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement