खटमल ऐसे कीड़ा होता है जो अक्सर आपके बिस्तर और सोफे पर पाया जाता है। ये बिस्तर पर हर किसी का सोना हराम कर देते हैं। इनके काटने से शरीर पर खुजली होने लगती है और गहरे लाल चकत्ते पड़ जाते हैं। आपको बता दें यह जो अंडे देते हैं उनकी संख्या बहुत तेजी से बढ़ने लगती है। इनसे छुटकारा पाने के लिए आप इन कुछ घरेलू नुस्खों को ट्राई करें। यहां ऐसे कुछ घरेलू उपाय दिए गए हैं जो तेजी से खटमल का नामोनिशान मिटाने में मददगार साबित होते हैं। चलिए आप भी जान लीजिए किस तरह इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।
- गर्म पानी: खटमल भगाने में गर्म पानी बेहद असरदार होता है। पलंग के गद्दे, चादर और तकिए सभी को गर्म पानी में धोने के लिए डाल दीजिए। गर्म पानी खटमल के लिए जानलेवा साबित होगा और दम घुटकर खटमल मर जाएंगे।
- बेकिंग सोडा: घर की साफ-सफाई में बेकिंग सोडा का खास स्थान रहता ही है। इसे इस्तेमाल कर आप खटमल से भी निजात पा सकते हैं। इस्तेमाल करने के लिए पलंग या जहां भी आपको खटमल नजर आए वहां बेकिंग सोडा छिड़क दीजिए। एक हफ्ते तक बेकिंग सोडा का पाउडर छिड़कने के बाद वैक्यूम क्लीनर से सफाई कीजिए, अंदर तक छिपे खटमल मर जाएंगे और आपको फिर ना नजर आएंगे और ना ही काटेंगे।
- हेयर ड्रायर: तुरंत खटमल भगाना चाहते हैं तो हेयर ड्रायर लेकर खटमल के पनपने वाली जगह पर चला दीजिए, हेयर ड्रायर की गर्माहट खटमल मारने में बेहद कारगर साबित होगी।
- पुदीना के पत्ते: आपके घर में जहां भी खटमल हों वहां आप पुदीने के पत्तों को मसल कर वहां डाल सकते हैं। ये पत्ते नेचुरल तो है हीं साथ ही खटमल को भगाने में कुछ हद कर कारगर हो सकते हैं।
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारियों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।)