Highlights
- बसंत पंचमी से वसंतोत्सव की शुरुआत भी होती है।
- इस उत्सव को मदनोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है।
हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस साल 5 फरवरी को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन मां सरस्वती और विद्या की खास पूजा की जाती है। बसंत पंचमी से वसंतोत्सव की शुरुआत भी होती है और यह वसंतोत्सव होली तक चलता है। इस उत्सव को मदनोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी बसंत पंचमी मना रहे हैं तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारवालों को इन तस्वीरों और खास मैसेजेस के द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दे।
पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग
रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग
जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग
आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग
वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
बसंत पंचमी 2022 की शुभकामनाएं
साहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।
हैप्पी बसंत पंचमी।
सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं