Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. कमजोर बच्चों के लिए टॉनिक नहीं, इस्तेमाल करें वजन बढ़ाने वाले ये 3 देसी उपाय

कमजोर बच्चों के लिए टॉनिक नहीं, इस्तेमाल करें वजन बढ़ाने वाले ये 3 देसी उपाय

आजकल माता-पिता अपने बच्चों की ग्रोथ और हाइट को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में वे बच्चों को टॉनिक भी देते हैं जबकि ये फूड्स देसी तरीके से काम कर सकते हैं।

Written By: Pallavi Kumari
Published on: March 03, 2023 17:31 IST
best tonic for child growth- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK best tonic for child growth

बच्चों की ग्रोथ और हाइट, आजकल हर माता-पिता की चिंता का कारण बन गया है। जी हां, खराब डाइट, लाइफस्टाइल और बीमारियों के कारण बच्चों की ग्रोथ अब स्लो हो गई है। स्थिति ऐसी हो गई है कि माता-पिता को बच्चों के लिए अलग से टॉनिक खरीद (Best tonic for child growth) कर देना पड़ रहा है। जबकि, टॉनिक पीना भी कोई सही इलाज नहीं है। क्योंकि, जब आपके बच्चे डायरेक्ट चीजों को खा सकते हैं, तो लिक्विड फॉर्म में उन्हें ये देना डाइजेशन के साथ शरीर के लिए भी सही नहीं है। ऐसी स्थिति में आपको अपने बच्चों को ये देसी चीजें देनी चाहिए।

कमजोर बच्चों के लिए टॉनिक हैं ये देसी फूड्स-foods that are best tonic for child growth in hindi

1. केला दूध खिलाएं

बच्चों के लिए केला और दूध वजन बढ़ाने वाला फूड है। दरअसल, केला फाइबर से भरपूर है तो दूध में कैल्शियम की अच्छी मात्रा है। जब आपके बच्चे इन दोनों को मैश करके एक साथ खाते हैं तो ये पहले शरीर में एनर्जी बढ़ाता है और इसका प्रोटीन हड्डियों को हेल्दी रखने के साथ इनकी ग्रोथ बढ़ाता है। 

नारियल तेल में मिला कर लगाएं विटामिन ई, चेहरे पर ग्लो लाने के साथ दूर होंगी कई समस्याएं

2. ड्राई फ्रूट्स का हलवा खिलाएं 

बाजार से लोग जब टॉनिक खरीदते हैं तो उसके पीछे लक्ष्य होता है कि उसमें तमाम माइक्रोन्यूट्रिएंट्स हों जो कि बच्चों को ऐसे नहीं मिल पाते। जबकि, बादाम, किशमिश, पिस्ता, अखरोट और अंजीर से जैसे ड्राई फ्रूट्स आपके लिए मल्टीविटामिन का सोर्स हो सकते हैं। तो, इन ड्राई फ्रूट्स से हलवा बनाएं और अपने बच्चों को खिलाएं। 

dry_fruits

Image Source : FREEPIK
dry_fruits

पेट में अल्सर पैदा कर सकता है ये ड्राई फ्रूट, ये 3 लोग खाने से पहले जान लें सही तरीका

3. देसी घी और अलसी के लड्डू खिलाएं

देसी घी और अलसी के लड्डू आपके बच्चों को सेहतमंद रखने में मदद कर सकते हैं। दरअसल, ये ऐसा तरीका है जो कि हड्डियां मजबूत करने के साथ हाइट बढ़ाने में भी मददगार है। साथ ही ये बच्चों की जड़ों को मजबूती देने के साथ कमजोर हड्डियों से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मददगार है। तो, बच्चों के लिए टॉनिक नहीं बल्कि, अपनाएं वजन बढ़ाने के ये देसी उपाय। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement