Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. कोयले जैसी काली कढ़ाई भी चमक उठेगी, बस इस्तेमाल के तुरंत बाद करें ये 2 काम

कोयले जैसी काली कढ़ाई भी चमक उठेगी, बस इस्तेमाल के तुरंत बाद करें ये 2 काम

एलमुनियम की काली कढ़ाई को देखकर आपका मन भी दुखी हो रहा है और दिल कर रहा है इसे साफ करने का तो आप इन टिप्स की मदद से ये काम कर सकते हैं। जानते हैं कैसे।

Written By: Pallavi Kumari @Shabdita_Pallav
Published : Apr 02, 2024 13:00 IST, Updated : Apr 02, 2024 13:00 IST
aluminium ki kadhai ko kaise saaf karen
Image Source : SOCIAL aluminium ki kadhai ko kaise saaf karen

हम सभी के घरों में कढ़ाई में अलग-अलग प्रकार की सब्जियां बनती जाती हैं और कढ़ाई गंदी होती जाती है। रेगुलर तेल वाली चीजों का इसमें बनाना इसमें चिकनाई की एक मोटी परत बना देती है और जो कि समय के साथ काली पड़ती जाती है। इससे कढ़ाई पीछे की ओर से काली हो जाती है और आगे की साइड से पीली। ऐसे में ज्यादातर लोग सोचते रहते हैं कि ऐसा क्या करें कि ये गंदी कढ़ाई साफ हो जाए। तो, आज हम ऐसे दो टिप्स के बारे में जानेंगे और समझेंगे कि एलमुनियम की काली कढ़ाई को कैसे साफ करें और क्या है इसका सही तरीका।

कढ़ाई को साफ करने के लिए इस्तेमाल के तुरंत बाद करें ये 2 काम

1. खाना बनाने के तुरंत बाद इसमें गर्म पानी डाल दें

एलमुनियम की काली कढ़ाई को साफ करने के लिए सबसे पहले तो इस बात का ख्याल रखें कि इसमें तेल जमा न होने दें। इसके लिए हर बार खाना बनाने के बाद इसमें गर्म पानी डाल लें। इसके अलावा आप ये भी कर सकते हैं कढ़ाई में थोड़ा ठंडा पानी डाल लें और इसे ही थोड़ा गर्म कर लें। इसके बाद इसे 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें और फिर इससे अच्छी तरह से साफ करें। 

aluminium ki kadhai ko kaise saaf karen

Image Source : SOCIAL
aluminium ki kadhai ko kaise saaf karen

2. बेकिंग सोडा और नींबू का रस लगा दें

कढ़ाई को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर रख लें और फिर इससे कढ़ाई को साफ कर लें। ये दोनों साइट्रिक एसिड से भरपूर है जो कि कढ़ाई को साफ करने में मदद करता है। ये गंदगी को तुरंत साफ करता है और इससे चिकनाई हटाता है। इस प्रकार से आप इन दो टिप्स की मदद से कढ़ाई को चमका सकते हैं और इसकी रंगत को बेहतर बना सकते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement