मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा है मिलावटी दूध, घर पर इन तीन आसान टिप्स से करें नकली मिल्क की पहचान
फीचर | 29 Sep 2024, 9:35 AMमिलावटी दूध का सेवन करने से लोगों की तबियत खराब हो जाती है। आप घर बैठे ही पता लगा सकते हैं कि जो दूध आपने लिया है, वह असली है या मिलावटी। चलिए, जानते हैं कैसे करें मिलावटी दूध की पहचान?