बारिश का मौसम अपने साथ कई बीमारियों लेकर आता है। इस मौसम में सबसे ज्यादा खतरा डेंगू का रहता है। मच्छर से होने वाली इस बीमारी में मच्छरों से बचाव करके ही हम अपना बचाव कर सकते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये होता है डेंगू के मच्छर की पहचान कैसे की जाए? वैसे तो हर मच्छर को देखना और उससे बचना थोड़ा मुश्किल काम है। लेकिन, हम आपको डेंगू के मच्छर के बारे में कुछ खास बातें बता रहे हैं, जिनके जरिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके घर में डेंगू के मच्छर है या नहीं।
आयरन और कैल्शियम की कमी पूरी करेगा उबला अंडा, लेकिन पीले हिस्से को लेकर बरतें ये सावधानी
ऐसे करें डेंगू मच्छर की पहचान?
मादा एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह दिखने में सामान्य मच्छर से अलग होता है और इसके शरीर पर चीते जैसी धारियां बनी होती है। इसके अलावा इस मच्छर के पैर पर सफेद रंग की धारियां बनी होती हैं। माना जाता है कि यह मच्छर अक्सर रोशनी में ही काटते हैं और सुबह के वक्त इनके काटने की संभावना ज्यादा होती है। अगर रात में रोशनी ज्यादा है तो भी यह मच्छर काट सकते हैं। इसलिए, सुबह और दिन के वक्त इन मच्छरों से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
यह अन्य मच्छरों की तुलना में थोड़े छोटे होते हैं और इसमें भी फीमेल मच्छर मेल मच्छर से ज्यादा बड़े होते हैं। ये मच्छर सर्दियों के दिनों में जिंदा नहीं रह पाते हैं और ठहरे हुए साफ पानी में पनपते हैं जैसे - कूलर के पानी और नालियों में।
मच्छरों से ऐसे करें अपना बचाव
- गंदे पानी के संपर्क में न आएं।
- घर के आस पास कहीं पानी न जमा होने दें।
- कोशिश करें कि पूरी बांह के कपड़े पहन कर ही बाहर निकलें।
- बच्चे खेलने बाहर जाएं तो उन्हें मच्छर से बचाने वाली चीजें लगाकर भेजें।
- कूलर मटके इत्यादि के पानी को समय समय पर बदलते रहें।
- घरों की खिड़कियों और रोशनदानों में मच्छर जालियां लगवाएं।
- सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।