Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Valentine’s Day wishes 2019: वैलेंटाइन डे पर SMS, Facebook, Instagram, Whatsapp status, images, quotes के जरिए इस तरह करें प्यार का इज़हार

Valentine’s Day wishes 2019: वैलेंटाइन डे पर SMS, Facebook, Instagram, Whatsapp status, images, quotes के जरिए इस तरह करें प्यार का इज़हार

वैलेंटाइन डे 2019 पर मैसेज, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप स्टेटस, इमेज, कोट्स के जरिए इस तरह करें प्यार का इज़हार। जी हां आज यानि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के नाम से पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 13, 2019 21:19 IST
Valentine’s Day 2019
Valentine’s Day 2019

नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे 2019 पर मैसेज, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप स्टेटस, इमेज, कोट्स के जरिए इस तरह करें प्यार का इज़हार। जी हां आज यानि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के नाम से पूरी दुनिया में मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी रोज डे, चॉकलेट डे, प्रपोज डे, प्रॉमीस डे, टेडी डे, हग डे, किस डे के बाद आज वैलेंटाइन डे है। इस खास दिन को औप कई तरह से खास बना सकते हैं। 

अपने पार्टनर से दिल की बात कहने का आज मौका भी है और दस्तूर भी क्योंकि आज है प्यार का दिन 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे। 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइंस डे के मौके पर हर कोई चाहता है कि वह अपने पार्टनर से दिल की बात कहने का आज मौका भी है और दस्तूर भी क्योंकि आज है प्यार का दिन 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे। 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइंस डे के मौके पर हर कोई चाहता है कि वह अपने पार्टनर को कोई ऐसा मेसेज दे जो महबूब के दिल के तारों को छेड़ दे, धड़कनों में एक अजीब-सा संगीत सुनाई देने लगे और आंखों की चमक जाहिर कर दे कि तूने जो कहा है, मेरे दिल ने सुना है... ऐसे में इन मेसेज और शायरी के जरिए आप भी कह सकते हैं अपने दिल की बात।

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम, 

मेरे दिल की हर खुशी हो तुम, 
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम, 
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए, 
वही मेरी जान हो तुम।। 
हैपी वैलेंटाइन डे 

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, 
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला है मुझे साथ तेरा, 
की अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से, 
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।। 
हैपी वैलेंटाइन डे 

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, 
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला है मुझे साथ तेरा, 
की अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से, 
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।। 
हैपी वैलेंटाइन डे 

हर पल ने कहा एक पल से, 
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ, 
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो, 
कि हर पल तुम ही याद आओ।। 
हैपी वैलेंटाइंस डे 

चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए, 
मगर करीब हैं हर पल के लिए, 
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए, 
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।। 
हैपी वैलेंटाइंस डे 

हमें जरूरत नहीं किसी अल्फ़ाज़ की 
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की 
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता 
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की। 
हैपी वैलंटाइंस डे 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement