पंजाब व हरियाणा में पराली जलाना इस सीजन के अपने चरम पर पहुंच गया है, जिससे दिल्ली में वायु गुणवत्ता जहरीली बनी रही। ऐसा हवा में तेजी नहीं होने की वजह से भी हुआ, जिससे प्रदूषकों का बिखराव रुका रहा। सफर इंडिया के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 412 के साथ राष्ट्रीय राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता सबसे ज्यादा प्रदूषित की बेहद गंभीर श्रेणी में बनी रही। ऐसे में खुद के और फैमिली के स्वास्थ्य का बचाव करना बहुत ही जरूरी है।
बढ़ते प्रदूषण के कारण ऐसे कई पौधे की डिमांड तेजी से बढ़ रही है जिन्हें घर पर रखकर आप अपने आसपास की हवा को प्रदूषण से मुक्त रख सकते हैं। ऐसे में जानें कौन से पौधे है जो पॉल्युशन को दूर भगाने के लिए है सबसे बेस्ट।
वायु प्रदूषण का गर्भ में पल रहे शिशु की हृदय गति पर पड़ सकता है बुरा असर: स्टडी
एलोवेरा
एलोवेरा कही भी आसानी से लगाया जाता है। इसके साथ ही यह सन फ्रेंडली होता है। जो हवा से फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन को हटाने में मदद करता है। इसे आप घर पर लगाकर काफी हद तक हवा को साफ कर सकते हैं।
मनी प्लांट
मनी प्लांट अधिकतर घरों में मिल जाता है। यह हवा को शुद्ध करने में काफी मदद करता है। यह आसानी से कही भी बढ़ जाते है। यह घर से कार्बन मोनो आक्साइड और कार्बन डिऑक्साइड जैसी जहरीली हवाओं को निकालने में मदद करता है। जिससे साथ ही आपके घर में यह ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ा देगा।
इन संकेतों को न करें इग्नोर हो सकता है आर्थराइटिस, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें बचाव
ऐरेका पाम
इस पौधे को लिविंग रूम प्लांट भी कहा जाता है। यह पौधा हवा से फार्मेल्डिहाइड, कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को दूर करता है और शुद्ध ऑक्सीजन देता है। अगर आप अपने पूरे घर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होना देना चाहते है तो कम से कम के 4 पौधे लिविंग रूम में लगाएं। इसके साथ ही इसकी पत्तियां रोजाना साफ करें। इसके साथ ही तीन से चार महीने में एक बार धूप में रखना पड़ता है।
पीस लिली प्लांट
यह पौधा हवा में मौजूद हानिकारक कणों और बीमारी पैदा करने वाले कणों को दूर भगाकर हवा को शुद्ध करने में मदद करता है। वहीं ये रात को ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है।
सिंगोनियम पौधे
यह जितना दिखने में खूबसूरत लगते है उतना ही यह आपके घर को शुद्ध ऑक्सीजन भी देते हैं। ये पौधे इनडोर वायु प्रदूषण के घटकों को कम कर सकते हैं।
गरबेरा डेजी
यह फूल देखने में जितने अच्छे और खूबसूरत लगते है। उतना ही यह शुद्ध हवा भी देते है। प्रदूषण के इस माहौल में इसे घर पर रहने से आप खराब हवा से कोसों दूर रहेंगे।