चीटियों का झुंड अगर घर में घुस जाए तो इन्हें भगाना मुश्किल हो जाता है। गलती से अलर कोई भी मीठी चीज बाहर रह गई तो उसमें कुछ ही देर में चीटियां लग जाती हैं। साथ ही ये खाने के सामान को भी बर्बाद कर देती हैं। ऐसे में परेशान होकर आपके दिमाग में एक ही बात आती है कि इनसे छुटकारा पाने के लिए क्या किया जाए। जब आप सारे तरकीब अपनाकर इन्हें भगाने में असफल हो जाते हैं तो परेशान होकर इन्हें मार देते हैं। लेकिन अगर आपको ऐसी चीजों के बारे में पता हो जिनका इस्तेमाल करने से चीटियां भाग जाती हैं तो आपका काम आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं ऐसे 5 घरेलू उपायों के बारे में जिन्हें अपनाने से आप चीटियों को बिना मारे भगा सकते हैं।
Kitchen Tips : बर्तन स्टैंड की साफ-सफाई करने में होती है परेशानी? ट्राई करें ये ट्रिक्स
चीटियों को भगाने के लिए आजमाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय
आटा
चीटियां आटा देखकर भागती हैं आटा हर घर में आसानी से मिल भी जाता है। घर में जहां भी चीटियों का झुंड दिखें वहां आटा छिड़क दें। ऐसा करने से आपको उस जगह पर एक भी चींटी नहीं दिखेगी।
दालचीनी
चीटियां दालचीनी की गंध नहीं पसंद करती हैं। एक कप पानी में दालचीनी तेल का एक चौथाई भाग मिलाएं और थोड़ी रुई को उस पानी में भिगोकर, घर में जहां पर चीटियां रहती हैं उस जगह को साफ कर दें।
सिरका
चीटियों को दूर भगाने के लिए सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पानी और सिरका को बराबर मात्रा में मिलाकर किचन के कोने और ऐसी जगहें पर डालें जहां से चीटियां आती हैं। चीटियों को विनिगर की बदबू बर्दाश्त नहीं होती इसलिए वो इससे दूर भागती हैं।
दालचीनी
दालचीनी का इस्तेमाल चीटियों को भगाने के लिए किया जा सकता है। इसके पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें जहां से चीटियां अंदर आती है। दालचीनी जहां होगी वहां चीटियां नहीं आएंगी।
पुदीना
चींटियों के भगाने के लिए आप पुदीना का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कॉटन बॉल पर पुदीना तेल की कुछ बूंदे डालें और इसे उस जगह रख दें जहां से चीटियां आती हैं। इसके अलावा आप पुदीना तेल को पानी में मिला कर चीटियों के रास्ते में स्प्रे भी कर सकते हैं।
खट्टे फलों के छिलके
अगर आप संतरा, नींबू, कीनू जैसे फलों का सेवन करते हैं तो इनके छिलकों को न फेकें। ऐसे तमाम खट्टे फलों को छिलके उस जगह पर रख दें जहां आपको चीटियां नजर आ रही हों।