Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. तैमूर अली खान ने इनाया संग यूं की मस्ती, तैमूर की इस टीशर्ट की कीमत 700 रुपए

तैमूर अली खान ने इनाया संग यूं की मस्ती, तैमूर की इस टीशर्ट की कीमत 700 रुपए

Taimur Ali Khan Tee Cost: बॉलीवुड में स्टार किड्स में सबसे ज्यादा मशहूर तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपने क्यूट व इनोसेंट अंदाज से काफी वायरल रहते हैं। यही कारण है कि जब भी उनकी कोई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होती है तो मिनटों में सनसनी फैला देती है। तैमूर हमेशा अपनी स्टाइल के कारण फेमस रहते है।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : March 13, 2019 11:52 IST
Taimur Ali khan
Image Source : INSTRAGRAM Taimur Ali khan

Taimur Ali Khan Tee Cost: बॉलीवुड में स्टार किड्स में सबसे ज्यादा मशहूर तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अपने क्यूट व इनोसेंट अंदाज से काफी वायरल रहते हैं। यही कारण है कि जब भी उनकी कोई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होती है तो मिनटों में सनसनी फैला देती है। तैमूर हमेशा अपनी स्टाइल के कारण फेमस रहते है।

फिलहाल कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। जिसमें सैफ अली खान और करीना के बेटे तैमूर और सोहा अली खान व कुनाल खेमू के बेटी इनाया एक साथ नजर आएं। दोनों ही काफी मस्ती के मूड में दिखाई दिए। दोनों जब भी एक साथ होते हैं खूब मस्ती धमाल करते हैं।

तैमूर के लुक की बात करें तो उन्होंने Zara ब्रांड की व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू कलर का डेनिम हाफ पैंट में नजर आ रहे थे।

Zara MUM SUN T-SHIRT

Image Source : ZARA
Zara MUM SUN T-SHIRT

तैमूर के इस टीशर्ट की बात करें तो यह आपके बिल्कुल बजट में है। जी हां MUM SUN T-SHIRT की कीमत 39.90 RM यानी करीब 680 रुपए की है।

मलाइका अरोड़ा हॉट अंदाज में हुई स्पॉट, इस जंपसूट की कीमत केवल 3 हजार रुपए

Alia Bhatt or Anushka Sharma: आप बताएं Louis Vuitton की ड्रेस कौन लग रहा है खूबसूरत आलिया भट्ट या अनुष्का शर्मा

सोनाली बेंद्रे के फोटोशूट में दिखा 20-इंच की कैंसर सर्जरी का कट, इस खूबसूरत गाउन में लग रहीं बेहद खूबसूरत

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement