Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. सस्ता सा Top और Skirt पहनकर सनी लियोनी ने अपने ग्लैमरस लुक से किया लाखों दिलों को घायल

सस्ता सा Top और Skirt पहनकर सनी लियोनी ने अपने ग्लैमरस लुक से किया लाखों दिलों को घायल

हाल में ही सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो व्हाइट क्रॉप टॉप और येलो डेनिम स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने व्हाइट जूते पहने और चोटी बनाई। जानें उनके टॉप और स्कर्ट की कीमत।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : May 14, 2019 19:24 IST
sunny leone
Image Source : INSTRAGRAM sunny leone

Sunny Leone: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपने फैशन सेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। जितना फिल्मों में वह अपनी एक्टिंग का कमाल नहीं दिखा पाती है। उससे कही ज्यादा अपने फैशन सेंस और फिटनेस से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेती है। जिसके कारण हर एक एक्ट्रेस महंगे से महंगे कपड़े पहनकर स्पॉट होती है। जिनकी कीमत लाखों रुपए भी हो सकती है। लेकिन हाल में ही सनी लियोनी बहतु ही सस्ते कपड़े पहनकर स्पॉट हुई थी। ये इतने ज्यादा सस्ते है कि इनकी कीमत जानते ही आप तुरंत खरीद लेंगी।

हाल में ही सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो व्हाइट क्रॉप टॉप और येलो डेनिम स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने व्हाइट जूते पहने और चोटी बनाई।

ये भी पढ़ें- लाखों की ड्रेस पहनकर सलमान खान के साथ 'भारत' का प्रमोशन करने पहुंची कटरीना कैफ

सनी ने इस लुक के साथ Tassels n dazzles कलेक्शन के गोल्डन हूप ईयररिंग्स पहने। इस लुक में सनी काफी ग्लैमरस और खूबसूरत नजर आ रहीं थीं।

इस तस्वीर में सनी ने जो ड्रेस पहनी है वो काफी अफोर्डेबल है। अगर आप भी सनी की तरह दिखना चाहती हैं तो इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- सारा अली खान बहुत ही सस्ती मैक्सी ड्रेस पहनकर हुई स्पॉट, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

loral print Top with front tie up

loral print Top with front tie up

बात करें सनी के floral print Top with front tie up की तो यह Urban Subअर्बन के कलेक्शन से है। जिसकी कीमत मात्र 899 रुपए है।

denim skirt

denim skirt

वहीं सनी के Mini Denim Skirt की बात करें तो यह koovs ब्रांड की है। जिसकी कीमत मात्र 1299 रुपए है।

बता दें कि सनी एमटीवी स्पलिट्सविला के सीजन 12 की तैयारी के दौरान पहनी। सनी की यह तस्वीर राजस्थान के जयपुर की है।

अगर सनी के इस लुक की कीमत की बात करें तो आपको 2200 रुपए में यह लुक आसानी से मिल जाएगा। 

ये भी पढ़ें-  अगर आप भी प्रियंका चोपड़ा के इस लुक को करना चाहती है कॉपी, तो आपको खर्च करने होंगे इतने हजार रुपए

करिश्मा एयरपोर्ट पर अपने बेटे और बेटी के साथ हुईं स्पॉट, उनके Maxi Dress और printed Jacket की कीमत इतनी...

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement