Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. महज इतने रुपए का जंपसूट पहनकर भी ग्लैमरस लुक में नजर आईं SOTY 2 की एक्ट्रेस अनन्या पांडे

महज इतने रुपए का जंपसूट पहनकर भी ग्लैमरस लुक में नजर आईं SOTY 2 की एक्ट्रेस अनन्या पांडे

हाल में ही अनन्या यैलो कलर के जंपसूट में नजर आईं। इस Play Suit में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। जिसकी कीमत 2 हजार से भी कम है।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : May 10, 2019 10:35 IST
Anany pandey
Image Source : INSTRAGRAM Anany pandey

Ananya Pandey Jumpsuit Cost: अनन्या पांडे के लिए आज का दिन बहुत ही बड़ा है। इसका कारण आज उनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 2' सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के साथ अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।

अनन्या फिल्म के प्रमोशन के दौरान काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ चुकी हैं। वह एक हर लुक में ब्रांडेंड और कीमती आउटफिट्स पहनकर नजर आईं।

ये भी पढ़ें- सारा अली खान बहुत ही सस्ती मैक्सी ड्रेस पहनकर हुई स्पॉट, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

हाल में ही अनन्या यैलो कलर के जंपसूट में नजर आईं। इस Play Suit में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

इस लुक के साथ अनन्या लाइट मेकअप के साथ पिंक लिपस्टिक लगाए हुए नजर आईं। इसके साथ ही बालों को ओपर ने साथ ऊपर से खूबसूरत सा फ्लोरल हेयरबैंड लगाया हुआ था।

ये भी पढ़ें- मानुषी छिल्लर के बचपन की ये प्यारी सी तस्वीरें हो रही है वायरल, कुछ में तो पहचानना होगा आपको मुश्किल

अगर आप भी इस गर्मियों में कुछ ऐसा ही लुक अपनना चाहती है तो आपको बता दें कि इसे आप आसानी से खरीद सकती है।

zara play suit

Image Source : ZARA
zara play suit

जी हां अनन्या का यह जंपसूट Zara के कलेक्शन में से एक है। जिसकी कीमत सिर्फ 1790 रुपए है।

Anany pandey, tiger, tara

Anany pandey, tiger, tara

अनन्या ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया था कि नेपोटिज्म से उन्हों कोई फर्क नहीं पड़ता है। लुक्स पर अपनी आलोचना किए जाने पर अनन्या कहती हैं, 'मैं जमकर खाना खाती हूं लेकिन फिर भी इतनी दुबली हूं। हर किसी को कर्वी बॉडी चाहिए लेकिन अब मुझे लगता है कि मेरी बॉडी भी अच्छी है। स्कूल में हमेशा मुझे फिक्र रहती थी क्योंकि स्कर्ट से मेरी पतली टांगें दिखाई देती थीं। लोग मुझे इसके लिए चिढ़ाते भी थे क्योंकि मेरी लंबाई काफी ज्यादा थी और मैं काफी दुबली थी। इसलिए अब मुझे ट्रोल्स का डर भी नहीं लगता है।'

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement