Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. सोनाली बेंद्रे के फोटोशूट में दिखा 20-इंच की कैंसर सर्जरी का कट, इस खूबसूरत गाउन में लग रहीं बेहद खूबसूरत

सोनाली बेंद्रे के फोटोशूट में दिखा 20-इंच की कैंसर सर्जरी का कट, इस खूबसूरत गाउन में लग रहीं बेहद खूबसूरत

Sonali Bendre latest photoshoot in bald look: सोनाली बेंद्रे एक साल तक अमेरिका में कीमोथैरेपी करवाने के बाद अब घर लौट आईं हैं। हाल ही में उन्होंने बिना बालों के फोटोशूट करवाया है।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : March 06, 2019 11:27 IST
Sonali Bendre
Sonali Bendre

Sonali Bendre latest photoshoot: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे हर किसी के लिए रोल मॉडल बन चुकी है। जहां एक और अपनी फिल्मी से हर किसी को अपना दीवाना बनाया वहीं जिंदगी के सबसे दर्दनाक हादसे ने फैंस को काफी इंस्पायर किया। सोनाली को कैंसर होने की खबर से उन्होंने खुद को टूटने नहीं दिया। इस मुश्किल घड़ी में भी वह हमेशा पॉडिटिव बनी रही। कैंसर कारण उन्हें अपने खूबसूरत बाल कटवाने पड़े।  इस फोटोशूट में सोनाली अपने बिना बालों के लुक को फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस शूट में चंकी हैडबैंड्स से लेकर ट्यूल गाउन, वाइट ड्रेस, मैटेलिक ड्रेस तक, हर लुक में वह किसी फैशन डीवा से कम नहीं लग रही हैं। उनके ये फोटोज बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।

अमेरिका में 1 साल रह कर कीमोथेरेपी करवाने के बाद सोनाली घर वापस आ गी है। हाल में ही उन्होंने Vogue India के लिए फोटोशूट कराया। इस फोटोशूट में सोनाली काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं।

Sonali Bendre

Sonali Bendre

सोनाली ने कहा उनका स्वभाव कैप, स्कार्फ या विग लगाने का था, लेकिन ये सब बहुत बदसूरत लगते थे। उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि अगर मुझे इसे स्वीकार करना है, तो मुझे इसकी फोटो डालनी होगी। क्योंकि एक बार जब आप इसे सोशल मीडिया पर साझा करते हैं, तो आप आजाद महसूस कर सकते हैं।

Sonali Bendre

Sonali Bendre

इनमें से एक फोटो वो भी जिसमें उनका सर्जरी वाला कट दिख रहा है। यह कट करीब 20 इंच का था। सोनाली ने बिना झिझक लोगों से इसे शेयर किया है। बुरे वक्त में भरोसा न खोना, इसी बात संदेश सोनाली दे रही हैं।

Sonali Bendre

Sonali Bendre

इस ड्रेस में सोनाली काफी खूबसूरत नज़र आ रही है। सोनाली Givenchy ब्रांड की ड्रेस पहनी हुई है। इस ड्रेस में पहने नताशा पूनावाला भी नजर आ चुकी है।

Givenchy gown

Givenchy gown

इस ड्रेस की की बात करें तो Metallic pleated silk-blend gown की कीमत £5,645 यानी करीब 5 लाख 23 हजार रुपए है।

B'DAY Spl: बेटी की इस लत से परेशान हैं बोनी कपूर, लेकिन जाह्नवी कपूर हार्ड वर्कआउट से रखती हैं खुद को फिट

सुपर डांसर चैप्टर 3' शो में दिखा शिल्पा शेट्टी का खूबसूरत अंदाज, देखें तस्वीरें

करीना कपूर और अमृता डिनर डेट में स्टाइलिश अंदाज में हुई स्पॉट, बेबो ने पहना केवल 1499 रुपए का डेनिम जंपसूट

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement