Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. श्रद्धालुओं के लिए खुले शिरडी साईं बाबा मंदिर के कपाट, यहां करें ऑनलाइन दर्शन

श्रद्धालुओं के लिए खुले शिरडी साईं बाबा मंदिर के कपाट, यहां करें ऑनलाइन दर्शन

शिरडी दरबार के कपाट खुलने के बाद भक्तो में जोश औऱ उत्साह है। आप साई दरबार नहीं जा सकते तो यहीं से कीजिए साईं के दर्शन

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 07, 2021 13:22 IST
shirdi sai baba
Image Source : INSTAGRAM/SAIBABA_SANSTHAN_SHIRDI SAI शिरडी साईं बाबा

नवरात्र के शुरूआत के साथ ही महाराष्ट्र में आज मंदिरों के कपाट खोल दिए गए हैं। दुनियाभर में मशहूर शिरडी साईं मंदिर भी छह महीने के लंबे इंतजार के बाद खोल दिया गया है। नवरात्र के पहले दिन मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं के बीच खुशी का माहौल है। शिरडी आने वाले भक्तों का स्वागत किया जा रहा है। गुरुवार के दिन रंगोली और दीपोत्सव मनाते हुए भक्तों ने साईं दरबार मे हाजिरी लगाई।

Shardiya Navratri 2021: शारदीय नवरात्रि शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक मंदिर में कोविड -19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। साई बाबा संस्थान ट्रस्ट ने ऑनलाइन बुकिंग विंडो की व्‍यवस्‍था की है। इसके जरिए ही आप स्‍लॉट बुक करा सकते हैं और फिर स्लॉट के अनुसार दर्शन करने के लिए जा सकेंगे।

shirdi sai baba

Image Source : SCREENSHOT
शिरडी साईं बाबा मंदिर

हर घंटे 1150 श्रद्धालु साई मंदिर मे प्रवेश कर सकेंगे। वहीं आरती के लिए  मात्र 90 भक्त ही अंदर जा पाएंगे। इसके साथ ही 10 साल की उम्र से कम बच्चों और गर्भवती महिलाओं का प्रवेश वर्जित है।

अगर किसी कारण से आप शिरडी नहीं पहुंच पाएं हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं। अपनी बारी आने तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर बैठे भी बाबा के दर्शन कर सकते हैं। 

महाराष्ट्र सरकार की ओर जारी की गई गाइडलाइन 

  • मंदिर प्रशासन की ओर से फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजेशन का इंतजाम करना जरूरी होगा। 
  • किसी प्रकार का प्रसाद नहीं बांटा जाए
  • पवित्र जल का छिड़काव नहीं होगा 

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें-

मां दुर्गा की आरती करते दिखे पीएम मोदी, देशवासियों को दी नवरात्र उत्सव की शुभकामनाएं

Navratri 2021: नवरात्रि का पहला दिन आज, जानिए मां शैलपुत्री की पूजा विधि, मंत्र और शुभ मुहूर्त

Happy Shardiya Navratri Wishes 2021: नवरात्रि के अवसर पर इन मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं, Whatsapp-Facebook पर करें पोस्ट

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement