नवरात्र के शुरूआत के साथ ही महाराष्ट्र में आज मंदिरों के कपाट खोल दिए गए हैं। दुनियाभर में मशहूर शिरडी साईं मंदिर भी छह महीने के लंबे इंतजार के बाद खोल दिया गया है। नवरात्र के पहले दिन मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं के बीच खुशी का माहौल है। शिरडी आने वाले भक्तों का स्वागत किया जा रहा है। गुरुवार के दिन रंगोली और दीपोत्सव मनाते हुए भक्तों ने साईं दरबार मे हाजिरी लगाई।
Shardiya Navratri 2021: शारदीय नवरात्रि शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक मंदिर में कोविड -19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। साई बाबा संस्थान ट्रस्ट ने ऑनलाइन बुकिंग विंडो की व्यवस्था की है। इसके जरिए ही आप स्लॉट बुक करा सकते हैं और फिर स्लॉट के अनुसार दर्शन करने के लिए जा सकेंगे।
हर घंटे 1150 श्रद्धालु साई मंदिर मे प्रवेश कर सकेंगे। वहीं आरती के लिए मात्र 90 भक्त ही अंदर जा पाएंगे। इसके साथ ही 10 साल की उम्र से कम बच्चों और गर्भवती महिलाओं का प्रवेश वर्जित है।
अगर किसी कारण से आप शिरडी नहीं पहुंच पाएं हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं। अपनी बारी आने तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर बैठे भी बाबा के दर्शन कर सकते हैं।
महाराष्ट्र सरकार की ओर जारी की गई गाइडलाइन
- मंदिर प्रशासन की ओर से फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजेशन का इंतजाम करना जरूरी होगा।
- किसी प्रकार का प्रसाद नहीं बांटा जाए
- पवित्र जल का छिड़काव नहीं होगा