रमजान का माह खुदा की इबादत का माह माना जाता है। चांद के दीदार के साथ ही 14 अप्रैल से रमजान माह शुरू हो गए हैं। इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से हर साल 29 या 30 रोजे ही रखे जाते हैं। ईद का चांद दिखने पर रोजे विदा होते हैं, जिसके अगले दिन ईद का जश्न मनाया जाता है।
आमतौर पर रमजान माह की शुरुआत चांद के दीदार होने के साथ शुरू होता है। इस महीने वह सुबह सूर्य निकलने से पहले उठकर सेहरी का सेवन करते है और फिर पूरे दिन रोजा रखते है। आप भी रजमान का चांद दिखने के बाद एक-दूसरे को इन तस्वीरों और कोट्स के माध्यम से मुबारकबाद दें।
फिर रमजान आया है
खुदा की रहमतें और बरकतें लेकर
रमजान की मुबारकबाद
चैत्र नवरात्रि 2021: 13 अप्रैल से नवरात्र शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
खुशिया नसीब हों जन्नत करीब हो
आप चाहे जिसे वो आपके करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की आपको ज़ियारत नसीब हो
खुदा से यही दुआ है हमारी
आप सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम आपको जाएं भूल
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे मुबारक हो रमजान
मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कराएं
रमजान मुबारक