Raksha Bandhan 2019: भाई-बहन का रिश्ता एकदम अनमोल होता है। जिसमें न ही कोई शर्त होती है और न ही कोई शिकवा। रुठना-मनाना, लड़ाई-झगड़े अगर भाई-बहन के बीच न हो तो फिर वह प्यार भरा रिश्ता किसी काम का नहीं हैं। रक्षाबंधन का त्योहार भी एक ऐसा पर्व है जिसमें भाई-बहन बताते है कि आखिर वह उसे कितना प्यार और केयर करते हैं। ऐसे में अगर बहन को गिफ्ट के तौर पर कुछ स्पेशल नहीं दिया तो उसका मुंह बनाना तो फिर लाजिमी है। इसीलिए हम लेकर आएं है आपके लुक ऐसी गिफ्ट्स। जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार में खरीदकर अपनी बहन को खुश कर कर सकते हैं।
स्मार्टवॉच
आमतौर पर हम अपनी प्यारी सी बहन को एक नॉर्मल सी घड़ी दे देते है। लेकिन इस बार इसे स्मार्टवॉच गिफ्ट करें। ऐसे में वह स्मॉर्ट तरीके से अपने स्वास्थ्य का ख्याल भी रखेगी। अपनी बहन को थोड़ा सा फिटनेस के लिए प्रेरित करने के लिए स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं।
ज्वैलरी
हर लड़की की पसंद में ज्वैलरी भी शामिल होती है. उन्हें जितनी भी मिल जाए उतनी भी कम है। ऐसे में आप अपनी बहन को गिफ्ट के तौर में ज्वैलरी दे सकते है। इसमें आप ईयररिंग्स, रिंग्स, नेकलेस, ब्रेसलेट आदि दे सकते है। अपने बजट के अनुसार आप कोई भी ज्लैवरी दे सकते है।
Vastu Tips: इस दिन फर्नीचर खरीदना नहीं होता शुभ, इन बातों का जरूर रखें ध्यान
फोटो एल्बम
फोटो का रिश्ता अपना एक अलग ही रिश्ता होता है। जिन्हें देखकर आप कई साल पीछे जा सकते है। प्यार भरे इस त्योहार में आप चाहे तो बहन के साथ बिताएं प्यार, शरारत भरे लम्हों जिन्हें आपने कैद कर रखा हो। उसे एक फोटो एल्बम की तौर पर दे सकते है।
पेड़-पौधे
अगर आपकी बहन नेचर लवर है और उसे कई तरीके के पेड़-पौधे लगाने का शौक है तो आफ कुछ पौधा गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें बहन भी खुश। इसके साथ ही आपने पर्यावरण के प्रति भी अपनी थोड़ी सी जिममेदारी पूरी की।
ट्रिप प्लान
अगर आपकी बहन को घूमने का शौक है और उसे हमेशा नई-नई घूमने की लालसा लगी रहती हैं तो आप आप चाहे कहीं का एयर टिकट या फिर ट्रेन का टिकट करा सकते है। अगर आपती बहन शादीशुदा है तो आप चाहे तो उसका एक यादगार ट्रिप प्लान बना सकते है।
हॉबी से संबंधित चीजे
अगर आपकी बहन को फोटोग्राफी, पेंटिग आदि करना पसंद है तो इसे आप कलर या फिर अपनी बजट के अनुसार कैमर दिला सकते हैं।
गिफ्ट हैंपर
अब गिफ्ट हैंपर में आप कोई भी चीज दे सकते है। इसमें आप मेकअप किट, चॉकलेट, सॉफ्ट टॉय या फिर ज्वैलरी दे सकते हैं। अब आपको यह सोचना है कि आप हैंपर में क्या-क्या चीज रखना चाहते हैं।