Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. मशहूर रेडियो उद्घोषक अमीन सयानी के निधन की उड़ी अफवाह, बेटे ने दी प्रतिक्रिया

मशहूर रेडियो उद्घोषक अमीन सयानी के निधन की उड़ी अफवाह, बेटे ने दी प्रतिक्रिया

रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर फैल गई थी। अमीन सयानी के बेटे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : September 01, 2020 12:13 IST
ameen sayani
Image Source : INSTAGRAM/BOLLYWOODIRECT अमीन सयानी

सोशल मीडिया पर रेडियो की दुनिया में आवाज के जादूगर अमीन सयानी के निधन की अफवाह की खबर फैल गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे थे। अमीन सयानी के बेटे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके पिता के ठीक होने की जानकारी दी है।

अमीन सयानी के बेटे ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि उनके पिता बिल्कुल ठीक हैं और 31 अगस्त रात 10 बजे टीवी देख रहे हैं। साथ ही उन्होंने पोस्ट में बताया कि अमीन सयान 16 अप्रैल के बाद से घर से बाहर नहीं निकले हैं।

87-वर्षीय अमीन सयानी 1951 से सक्रिय हैं और उन्होंने मुख्य रूप से दक्षिण एशिया में प्रसिद्धि हासिल की, जब उन्होंने रेडियो सीलोन के वायुमार्ग पर हिट्स के अपने बानाका गीतमाला कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने 54,000 से अधिक रेडियो कार्यक्रमों और 19,000 जिंगल्स गाए।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement