Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. एक बार फिर मियामी में पति निक जोनस के साथ हॉट अवतार में दिखीं प्रियंका चोपड़ा, इस Tank ड्रेस की कीमत 26 हजार

एक बार फिर मियामी में पति निक जोनस के साथ हॉट अवतार में दिखीं प्रियंका चोपड़ा, इस Tank ड्रेस की कीमत 26 हजार

Priyanka Chopra Tank Dress Cost: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फैमिली के साथ समय बीता रही है। जी हां वह अपनी पति निक जोनस के साथ-साथ उनके भाई और जेठानी और फेमस एक्ट्रेस सोफी टर्नर के साथ फ्लोरिडा के मियामी बीच में खूब मस्ती कर रही हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : March 27, 2019 13:15 IST
priyanka chopra and nick jonas
Image Source : INSTRAGRAM priyanka chopra and nick jonas

Priyanka Chopra Tank Dress Cost: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फैमिली के साथ समय बीता रही है। जी हां वह अपनी पति निक जोनस के साथ-साथ उनके भाई और जेठानी और फेमस एक्ट्रेस सोफी टर्नर के साथ फ्लोरिडा के मियामी बीच में खूब मस्ती कर रही हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। आपको बता दें कि प्रियंका ने पिछले साल अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की थी। मियामी बीच में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बहुत ही तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। वह एक बार फिर हॉट लुक में नजर आईं।

प्रियंका चोपड़ा मियामी में अभी तक कई लुक में नजर आ चुकी है। प्रियंका के इस लुक की बात करें तो उन्होंने मिंट ग्रीन कलर की टेंक ड्रेस पहनी हुई थी।

priyanka chopra

priyanka chopra

जिसके साथ लाइट मेकअप और डार्क लिपस्टिक के साथ के ओपन हेयर किए हुए थे। इसके साथ ही सन शेड्स और हेट के साथ-साथ टोटे बैग कैरी किया हुआ था।

priyanka chopra and nick jonas

priyanka chopra and nick jonas

वहीं निक जोनस के लुक की बात करें तो वह ब्लैक टीशर्ट के साथ शार्ट ऑरेंज कलर के पैंट में नजर आएं।

PH5 Parlor wavy tank dress priyanka chopra

Image Source : PH5
PH5 Parlor wavy tank dress

प्रियंका की इस खूबसूरत ड्रेस की बात करें तो उन्होंने PH5 ब्रांड के कलेक्शन ने पहनी थी। इस Parlor wavy tank dress की कीमत $385.00 यानी करीब 26 हजार 500 रुपए है।

versace tote bag priyanka chopra

Image Source : VERSACE
versace tote bag

वहीं प्रियंका चोपड़ा के Tote Bag की बात करें तो वह versace ब्रांड का है। जिसकी कीमत 39, 896 रुपए है।

इसे पहले भी प्रियंका हॉट लुक में नजर आ चुकी है। जानने के लिए देखे ये आर्टिकल-

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement