Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. पोंगल 2020: दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें पोंगल की शुभकामनाएं

पोंगल 2020: दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए दें पोंगल की शुभकामनाएं

आप भी इन तस्वीरों, मैसेज के जरिए दें अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को पोंगल की शुभकामनाएं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: January 14, 2020 20:33 IST
Pongal 2020- India TV Hindi
Pongal 2020

 सूर्य का उत्तरायण होने के साथ जहां मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। वहीं दक्षिण भारत में पोंगल का त्योहार मनाया जाता है। जो पूरे 4 दिनों का त्योहार होता है। इस दिन अच्छी फसल होने के कारण लोग शुखी के साथ सूर्य भगवान को धन्यवाद कहते हैं। इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को शुभकामनाओं के संदेश देते हैं। आप भी इन तस्वीरों, मैसेज के जरिए दें अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को पोंगल की शुभकामनाएं। इस बार पोंगल का त्योहार 15 जनवरी से शुरू होकर 18 जनवरी तक होगा। 

आया पोंगल का त्‍योहार, 

लाया जीवन में नया संचार, 
बना रहे हम सबका आपस में,
यूं ही अटूट प्रेम और प्‍यार

मकर संक्रांति 2020: इस त्योहार अपने दोस्तों, करीबियों को इन मैसेज, कोट्स और तस्वीरों से भेजें शुभकामनाएं

Pongal 2020

Pongal 2020

तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में डाले रंग
हो जाएं सब संग संग, उड़ाए पतंग
हैप्पी पोंगल

खुशी और उत्साह के साथ पोंगल
मनोरंजन और उल्लास के साथ पोंगल
पोंगल पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Pongal 2020

Pongal 2020

मकर संक्रांति पर बनाइए तिल-गुड़ के स्वादिष्ट लड्डू, ये है रेसिपी

पोंगल के इस पावन मौके पर भगवान सूर्य आपको अपनी गरमाहट दें
यह पावन त्योहार आपको गन्ने की मिठास की तरह और मीठा बनाए
मेरी ओर से पोंगल की शुभकामनाएं।

Pongal Rangoli designs: पोंगल पर बनाइए सिंपल और खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स, देखें तस्वीरें

Pongal 2020

Pongal 2020

पोंगल का पावन त्योहार आपके जीवन में लाए खुशियां, 

मुबारक हो आपको साल का पहला त्योहार

Pongal 2020

Pongal 2020

पोंगल के मौके पर आओ प्रकृत‍ि से म‍िलें
मीठे और स्‍वाद‍िष्‍ट चावलों के साथ हर दिल ख‍िले

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement