Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. पीएम मोदी ने दिवाली-छठ तक बढ़ाई गरीब कल्याण योजना, जानिए कब पड़ रहा कौन सा त्यौहार

पीएम मोदी ने दिवाली-छठ तक बढ़ाई गरीब कल्याण योजना, जानिए कब पड़ रहा कौन सा त्यौहार

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- देश हो या फिर व्यक्ति, समय पर फैसले लेने से किसी भी संकट का मुकाबला करने की शक्ति बढ़ जाती है।

Reported by: India TV Entertainment Desk
Updated on: June 30, 2020 19:12 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अब दिवाली और छठ पूजा तक किया बढ़ाई जा रही है। पहले इस योजना की आखिरी तारीख 30 जून यानी कि आज थी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन कहा, “कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते हुए अब हम अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहे हैं, और हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जहां- सर्दी-जुखाम, खांसी-बुखार और ना जाने क्या क्या होता है।” उन्होंने आगे कहा, “ये बात सही है कि अगर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को देखें तो दुनिया के अनेक देशों की तुलना में भारत संभली हुई स्थिति में है। समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है।” 

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को किया संबोधित, जानिए भाषण की 10 बड़ी बातें

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा- देश हो या फिर व्यक्ति, समय पर फैसले लेने से किसी भी संकट का मुकाबला करने की शक्ति बढ़ जाती है। इसलिए, लॉकडाउन होते ही सरकार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लेकर आई जिससे बीते तीन महीनों में 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए। इस दौरान 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए जमा कराए गए। कोरोना से लड़ते हुए भारत में, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 3 महीने का राशन यानी कि परिवार के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त दिया गया। 

जानिए किस देश के प्रधानमंत्री का PM मोदी ने किया जिक्र, जिनपर लगा था 13000 रुपये का जुर्माना

त्योहारों के सीजन में बढ़ता है खर्च- पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि जब त्योहारों का सीजन होता है तो जरूरतें भी बढ़ती हैं और खर्च भी बढ़ता है, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमने ये फैसला किया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक होगा। यानी कि अब नवंबर तक पीएम मोदी की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिलेगा। जिसमें 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे। 

जानिए कब पड़ रहा है कौन सा त्योहार

  • 6 जुलाई- सावन मास का प्रारंभ
  • 23 जुलाई- हरियाली तीज
  • 31 जुलाई- बकरीद
  • 3 अगस्त- रक्षाबंधन
  • 6 अगस्त- कजरी तीज
  • 12 अगस्त- जन्माष्टमी
  • 17 अक्टूबर- शारदीय नवरात्रि प्रारंभ
  • 25 अक्टूबर- दशहरा
  • 4 नवंबर- करवा चौथ
  • 14 नवंबर- दिवाली
  • 16 नवंबर - भाईदूज
  • 20 नवंबर- छठ पूजा

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement