Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Oscar 2019: बिली पोर्टर के रेड कार्पेट लुक को देखते ही 'इश्कबाज़' अभिनेता नकुल मेहताआईं रणवीर सिंह की याद, किया ट्वीट

Oscar 2019: बिली पोर्टर के रेड कार्पेट लुक को देखते ही 'इश्कबाज़' अभिनेता नकुल मेहताआईं रणवीर सिंह की याद, किया ट्वीट

रणवीर सिंह एक अवॉर्ड शो में कोट के साथ स्कर्ट पहनकर आएं थे। जिसके कारण वह काफी ट्रोल हुए थे, लेकिन इस बार वह दूसरे कारण से चर्चा में आ गए है। जी हां इस बार हॉलीवुड एक्टर ने उन्हें टक्कर दी है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : February 25, 2019 20:39 IST
Ranveer singh
Image Source : TWITTER Ranveer singh

Oscar 2019: रणवीर सिंह एकलौते ऐसे एक्टर है जो कि अपनी स्टाइल और फैशनसेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कई बार वह कपड़ों के एक्सपेंरिमेंट के कारण ट्रोल भी हो जाते हैं। आपको याद हो एक बार वह अवॉर्ड शो में कोट के साथ स्कर्ट पहनकर आएं थे। जिसके कारण वह काफी ट्रोल हुए थे, लेकिन इस बार वह दूसरे कारण से चर्चा में आ गए है। जी हां इस बार हॉलीवुड एक्टर ने उन्हें टक्कर दी है। वहीं सीरियल 'इश्कबाज' में नज़र आने वाले नकुल मेहता ने ट्वीट करके रणवीर सिंह को ही याद किया।

हॉलीवुड स्टार बिली पॉर्टर हैं अपने स्टाइल का जलवा ऑस्कर अवॉर्ड्स में दिखाया। अमेरिकी पॉप सिंगर, स्टेज परफॉर्मर और एक्टर बिली ऑस्कर के रेड कार्पेट पर एक कोट कम गाउन पहने नजर आए। इनका अंदाज ऐसा था कि सभी लोगों का ध्यान हसीनाओं को छोड़ बिली पर टिक गया।

बिली अपने इस लुक को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आएं। उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट में इस लुक की तस्वीरें शेयर की। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जब आप ऑस्कर के लिए आते हैं तो आपको ड्रेसअप होकर आना चाहिए।' इसके साथ ही बिली ने अपने डिजाइनर को भी शुक्रिया कहा किया।

बिली तो अपनी इस डिफ्रेंट ड्रेस को लेकर काफी खुश थे, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को ये देखकर रणवीर सिंह की याद आ गई।' वहीं बिली ने सोशल पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे सिंडर फेल्ला कह कर बुलाओ।

यहां तक कि टीवी स्टार नकुल मेहता ने भी उन्हेों रणवीर सिंह से कंपेयर किया।

Kareena Or Jennifer Lopez's: इस मिरर ड्रेस में कौन दिख रहा है सबसे ज्यादा बेहतर

Sapna Choudhary Latest Photoshoot: सपना चौधरी पिंक कलर के सूट में कहर बरपाती आईं नजर, देखें शानदार तस्वीरें

रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर 'संसार Equality' लिखें जूते पहन हुए स्पॉट, कीमत केवल 15 हजार रुपए

Oscar के बाद हुई शानदार पार्टी, एक बार फिर चला प्रियंका और निक का जादू

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement