Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. New Year 2021 : नए साल पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये बधाई संदेश और साल की शुरुआत करें बेहतरीन

New Year 2021 : नए साल पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये बधाई संदेश और साल की शुरुआत करें बेहतरीन

अगर आप भी अपने चाहने वालों को नए साल की बधाई कुछ बेहतरीन लाइनों के साथ देना चाहते हैं तो ये बधाई संदेश जरूर भेजें।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : December 31, 2020 7:56 IST
New Year 2021
Image Source : INDIA TV New Year 2021

नया साल आते ही लोगों में अपने आप ही जोश भर जाता है। मन नई उमंगों और सपनों से भर जाता है और चेहरे पर अपने आप ही मुस्कान आ जाती है। नया साल आते ही लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को नए साल की बधाई संदेश भेजकर देते हैं। अगर आप भी अपने चाहने वालों को नए साल की बधाई कुछ बेहतरीन लाइनों के साथ देना चाहते हैं तो ये बधाई संदेश जरूर भेजें। इन बधाई संदेशों के साथ हम यही दुआ करते हैं कि साल 2021 सभी के लिए खुशियां लेकर आए। 

New Year 2021

Image Source : INDIA TV
New Year 2021

रोशनी को अंधेरे से पहले

दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी न्यू ईयर 2021 सबसे पहले!

New Year 2021

Image Source : INDIA TV
New Year 2021

आशा है नया साल आपके लिए सफलता की नई उंचाई 
और खुशहाली लेकर आए
नया साल मुबारक हो!

New Year 2021

Image Source : INDIA TV
New Year 2021

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसालो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो बी हो पल
खुसिशां लेकर आयेगा आने वाला कल
नए साल 2021 की शुभकामनाएं!

New Year 2021

Image Source : INDIA TV
New Year 2021

हर साल आता है हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है
नव वर्ष 2021 की मंगल कामनाएं!

New Year 2021

Image Source : INDIA TV
New Year 2021

सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन 
नये साल की ढेर सारी शुभकामनाएं!

New Year 2021

Image Source : INDIA TV
New Year 2021

नये साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो!

New Year 2021

Image Source : INDIA TV
New Year 2021

नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियां ही खुशियां लाये!
मिट जाये सब मन के अंधेरे
हर पल बस रोशन हो जाये,
हैप्पी न्यू ईयर 2021!

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement