दुनियाभर में प्यार और दया की मूर्ति के रूप में मशहूर मदर टेरेसा ने अपना पूरा जीवन दूसरों के नाम कर दिया। मदर टेरेसा का नाम लेते ही चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है। असीमित प्यार और चेहरे पर एक खास आभा वाली ये मशहूर शख्सियत जीवनभर गरीबों, बीमार और असहाय लोगों की मदद करती रहीं। छोटी सी उम्र से ही मदर टेरेसा ने लोगों की सेवा करने का जिम्मा उठा लिया था।
मदर टेरेसा कैथोलिक नन थीं जो गरीबों और बीमारी से पीड़ित रोगियों की सेवा करने के लिए कभी भी पीछे नहीं हटीं। दुनिया में शांति दूत की तरह काम करने वाली मदर टेरेसा को शायद ही ऐसा कोई अवॉर्ड हो जा ना मिला हो। यहां तक कि भारत सरकार भी इस महान शख्सियत को भारत रत्न से सम्मानित कर चुकी है। मदर टेरेसा ने सभी को एक जुट होकर दया भाव से काम करने के लिए प्रेरित किया। उनके विचार आज भी जीवंत है जो किसी को भी जीवन को नए तरह से जीने की प्रेरणा दे सकते हैं। मदर टेरेसा की 5 सितंबर को डेथ एनिवर्सरी है। आज हम आपके साथ उनके कुछ ऐसे विचार शेयर करेंगे जो आपके जीवन को सही दिशा देने में मददगार होंगे।
'प्रेम की शुरुआत घर से होती है'
'बीता कल गुजर गया, आने वाला कल अभी नहीं आया, मेरे पास बस आज का दिन है'
'हम भविष्य से डरते हैं क्योंकि हम आज को बर्बाद कर रहे हैं'
'साधारण काम कीजिए लेकिन उसे असाधारण प्रेम के साथ कीजिए'
'मैं स्वर्ग से बाहर रहकर उन लोगों के दिलों में रोशनी पैदा करूंगी जो अंधेरे में हैं'
'हमें बड़ी चीजों को करने के लिए बनाया गया है, हमें प्रेम देने और प्रेम लेने के लिए बनाया गया है'
'खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते है'
'दया और प्रेम भरे शब्द छोटे हो सकते हैं लेकिन वास्तव में उनकी गूंज की कोई सीमा नहीं'
'प्रेम एक ऐसा फल है जो हर मौसम में मिलता है और जिसे कोई भी पा सकता है'
'हम सभी भगवान के हाथ में एक कलम के समान है'