Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. OMG! केवल मोजा सूंघने से हो गई एक व्यक्ति को खतरनाक बीमारी, हुआ हॉस्पिटल में एडमिट

OMG! केवल मोजा सूंघने से हो गई एक व्यक्ति को खतरनाक बीमारी, हुआ हॉस्पिटल में एडमिट

अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल है तो यह खबर जरुर पढ़ लें। जी हां चीन का एक मामला सामने आया। जहां मोजा सूंघने से एक व्यक्ति को लंग इंफेक्शन हो गया।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : January 28, 2019 19:35 IST
Man with fetish of sniffing his smelly socks
Man with fetish of sniffing his smelly socks

नई दिल्ली: कई लोगों की आदत होती है कि वह अपने मोजे सूंघकर इस बात का अंदाजा लगाते है कि उनके मोजों से बदबू आ रही है कि नहीं। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल है तो यह खबर जरुर पढ़ लें। जी हां चीन का एक मामला सामने आया। जहां मोजा सूंघने से एक व्यक्ति को लंग इंफेक्शन हो गया।

37 साल के पेंग नाम के इस व्यक्ति को सीने के दर्द और खांसी की शिकायत हुई। जिसके बाद उसने डॉक्टर से चेकअप कराया। चीनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर के चेकअप के दौरान पेंग ने बताया कि वह मोजे बहुत अधिक सूंघता था।

शुरआत में बीमारी का नहीं चला पता

शुरुआत में डॉक्टरों के लगा कि पेंग को न्यूमोनिया है लेकिन इलाज के बाद भी उसके सिम्टम्पस दिखना जारी रहा। डॉक्टरों ने पेंग से फिर सू पूछताछ की और उसने बाद में बताया कि वह जिन मोजों को पहनता था, उन्हें सूंघता था।

पेंग को हुई 'पलमोनरी फंगल डिसीज'
इस बात की जानकारी बाद में हुई कि इस मरीज को खतरनाक फंगल इंफेक्शन हुआ है। जिसे 'पलमोनरी फंगल डिसीज' के नाम से जाना जाता है।

ऐसे पेंग को हुई समस्या
साइंस अलर्ट के मुताबिक, पेंग ने गंदे मोजों के फंगल स्पोर्स को सांस के जरिए अंदर ले लिया जिससे उसे इन्फेक्शन हो गया। वहीं डॉ. झुआनयिंग ने बताया, पेंग के आराम ना करने की वजह से उसकी तबीयत और बिगड़ती चली गई।

Man with fetish of sniffing his smelly socks

Man with fetish of sniffing his smelly socks

इस खतरनाक फंगल इंफेक्शन के कारण पेंग को श्वसन प्रक्रिया पर बहुत ही बुरा असर पड़ रहा था। जिसके परिणाम और लक्षण दोनों अलग-अलग होते है।

इस बीमारी का कारण
डॉक्टर्स के अनुसार इस बीमारी का कारण फंफूद है। हमारे घर हो बाहर हर जगह फफूंद होती है। जो कि वीक इम्यूनिची सिस्टम वाले लोगों को अपना शिकार बना लेती है। जिसके बाद सांस लेने में समस्या, खांसी के साथ खून आने जैसी समस्या हो जाती है।

अब इलाज के द्वारा पेंग सही हो रहा है। वह जल्द ही एकदम फिट हो जाएगा।

आंखों के नीचे इस वजह से होते हैं डार्क सर्कल, पढ़िए पूरी रिसर्च

भारतीय मीडिल क्लास अपनी डाइट को लेकर रखते हैं ऐसी सोच, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पेट की चर्बी को कुछ दिनों के अंदर करना है कम तो करें ये आसन

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement