Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. Man Vs Wild में पीएम मोदी को एडवेंचर कराने वाले Bear Grylls कौन हैं?

Man Vs Wild में पीएम मोदी को एडवेंचर कराने वाले Bear Grylls कौन हैं?

क्या आप जानते हैं  बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) कौन हैं? जानिए बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) की फैमिली और करियर के बारे में दिलचस्प जानकारी।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published on: August 09, 2019 14:32 IST
Man Vs Wild - India TV Hindi
Man Vs Wild 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही एंकर बेयर ग्रिल्स के शो Man Vs Wild में नजर आने वाले हैं। डिस्कवरी चैनल पर यह कार्यक्रम प्रसारित होगा जिसमें पीएम मोदी ने बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर यात्रा की है। यह एपिसोड 12 अगस्त को रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। शो को होस्ट बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट करके इस बारे में बताया है। यह एपिसोड वन्यजीव संरक्षण और क्लाइमेट चेंज जैसे विषयों पर आधारित है।

आपको बता दें, बेयर ग्रिल्स काफी मशहूर एंकर और होस्ट हैं, उनका शो Man Vs Wild काफी लोकप्रिय है, इस शो में बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी से पहले इस शो में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हुए थे।

Man Vs Wild- Bear Grylls

Man Vs Wild- Bear Grylls

बेयर ग्रिल्स एडवेंचर लाइफ के इतने शौकीन हैं कि एक बार उन्होंने अपने बेटे की जान भी मुसीबत में डाल दी थी। उनके एडवेंचर की वजह से उन्हें सेना भी छोड़नी पड़ी। आइए जानते हैं बेयर ग्रिल्स के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

Man Vs Wild- Bear Grylls

Man Vs Wild- Bear Grylls

कौन हैं बेयर ग्रिल्स?

बेयर ग्रिल्स का पूरा नाम एडवर्ड माइकल ग्रिल्स है और उनका निकनेम बेयर है। उनको ये निकनेम उनकी बहन ने दिया था। वे ब्रिटिश साहसकर्मी, लेखक और टेलीविज़न एंकर हैं। वे अपनी टेलीविज़न श्रृंखला बॉर्न सरवाइवर के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं, जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में मैन वर्सस वाइल्ड के रूप में जाना जाता है। बेयर ग्रिल्स लंबे समय से एडवेंचर और नेचर से जुड़े हुए हैं। उन्होंने एस्केप टू दि लीजन, वर्स्ट केस सिनारियो, एस्केप फ्रॉम हेल, मिशन सर्वाइव और बॉर्न सर्वाइवर/मैन वर्सेज़ वाइल्ड कई मशहूर टीवी शोज़ का हिस्सा रहे हैं।

Man Vs Wild- Bear Grylls

Man Vs Wild- Bear Grylls

क्रिकेटर्स की फैमिली से हैं बेयर ग्रिल्स

बेयर ग्रिल्स ब्रिटेन के काफी चर्चित परिवार का हिस्सा हैं। उनके नाना मशहूर क्रिकेटर थे, बेयर ग्रिल्स के पिता एक मशहूर पॉलिटिशियन थे। 

ब्रिटिश की सेना में शामिल थे बेयर ग्रिल्स

शायद आप ये बात ना जानते हों लेकिन बेयर ग्रिल्स ब्रिटिश सेना में साल 1994 से लेकर 1997 तक शामिल थे। बेयर ग्रिल्स को पैराशूटिंग, निरस्त्र युद्ध और क्लाइंबिंग तथा सर्वाइवल जैसी फील्ड में महारत हासिल है। उन्हें सर्वाइवल ट्रेनर के तौर पर भी नॉर्थ अफ्रीका में 2 बार तैनात किया गया है। इस दौरान उनके साथ गंभीर हादसा भी हुआ। एक हादसे में पैराशूट से गिरने पर वो बाल-बाल बचे, और फिर केन्या में भी पैराशूट ना खुल पाने की वजह से वो घायल हो गये। उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई और उन्हें सेना छोड़नी पड़ी। 2004 में ग्रिल्स को रॉयल नेवल रिज़र्व में लेफ्टिनेंट कमांडर के मानद दर्जे से सम्मानित किया गया।

Man Vs Wild Bear Grylls

Man Vs Wild- Bear Grylls

बेटे की जिंदगी भी लगाई दांव पर

एडवेंचर को लेकर ग्रिल्स इस कदर से पागल थे कि उन्होंने साल 2015 में अपने बेटे जेसी को सेंट टडवॉल द्वीप पर अकेला छोड़ दिया। वो ये जानना चाहते थे कि ज्वार भाटे से पहले एक लाइफबोट इंस्टिट्यूशन उसको बचा पाता है या नहीं। जेसी को खतरा होने से पहले ही बचा लिया गया लेकिन इसकी वजह से बेयर ग्रिल्स की काफी आलोचना भी हुई थी।

एवरेस्ट की चढ़ाई भी की

16 मई 1998 को ग्रिल्स ने अपने बचपन के सपने को पूरा किया और रीढ़ की हड्डी टूटने के सिर्फ 18 महीने बाद 23 साल की उम्र में ब्रिटेनवासी के रूप में एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया। उस वक्त वो इतनी कम उम्र में एवरेस्ट फतेह करने वाले पहले शख्स थे। हालांकि बाद में ये रिकॉर्ड टूट गया।

Man Vs Wild- Bear Grylls

Man Vs Wild- Bear Grylls

बेयर ग्रिल्स की लव लाइफ

बेयर ग्रिल्स ने 2000 में शारा ग्रिल्स (उर्फ़ कैनिंग्स नाइट) से शादी कर ली। उनके तीन बेटे हैं- जेस्सी, मर्मदुके, और हकलबेरी।

Bear Grylls Family Picture

Bear Grylls Family Picture 

बेयर ग्रिल्स की पढ़ाई

ग्रिल्स का बचपन 4 साल की उम्र तक डोनाघडी, उत्तरी आयरलैंड में हुआ, जिसके बाद उनका परिवार आइल ऑफ व्हाइट पर बेम्ब्रिज में शिफ्ट हो गया। ग्रिल्स की पढ़ाई इटन हाउस, लुडग्रोव स्कूल, एटन कॉलेज और बर्कबेक के साथ लंदन विश्वविद्यालय में हुई, जहां उन्होंने 2002 में हिस्पैनिक स्टडीज़ में   डिग्री ली। बहुत कम उम्र में ही उनके पिता ने उन्हें ऊंचाइयों पर चढ़ना और जहाज़ चलाना सिखा दिया। यंग एज में ही बेयर ने शोटोकन कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर ली। 8 साल की उम्र में ही वो स्काउटिंग में शामिल हो गए। 

Latest Lifestyle News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement