Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. सलवार-सूट में भी लोगों ने मलाइका अरोड़ा को कर दिया था ट्रोल, लेकिन इस ड्रेस 20 हजार रुपए

सलवार-सूट में भी लोगों ने मलाइका अरोड़ा को कर दिया था ट्रोल, लेकिन इस ड्रेस 20 हजार रुपए

अमूमन वेस्टर्न लुक में नजर आने वाली मलाइका हाल में ही एयरपोर्ट पर सूट पहने हुए नजर आई। जिन्हें देखकर हर कोई हैरान हो गया। जानें इस सलवार-सूट की कीमत।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : May 09, 2019 7:33 IST
Malaika arora
Image Source : YOGEN SHAH Malaika arora

Malaika Arora Troll: फैशन डीवा मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपने फैशनसेंस के कारण हर किसी को इंप्रेस करने में सफल हो जाती हैं। एयरपोर्ट लुक से लेकर जिम लुक तक उनका एक अपना ही स्टाइल है। जो कि फैशनट्रेंड बन जाता है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है। जिन्हें उनके उम्र के साथ कम या फिर ज्यादा कपड़े पहनना शोभा नहीं देता है। और वह मलाइका को ट्रोल कर देते है, लेकिन मलाइका इन चीजों को इग्नोर कर अपने फैशनसेंस से हर किसी को करारा जवाब दे देती हैं। हाल में ही मलाइका अरोड़ा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई।

अमूमन वेस्टर्न लुक में नजर आने वाली मलाइका हाल में ही एयरपोर्ट पर सूट पहने हुए नजर आई। जिन्हें देखकर हर कोई हैरान हो गया।

मलाइका के लुक की बात करें तो उन्होंने लाइट कलर का सिल्क कुर्ता के साथ महरून कलर का प्लाजो पहना हुआ था। जिसमें वह काफी स्टाइलिश नजर आ रही थीं।

malaika arora

malaika arora

अपने लुक को पूरा करने के लिए मलाइका ने सिल्वर जूती के साथ ओपन हेयर किए हुए थे। इसके अलावा उन्होंने गॉगल लगा रखा था और हाथ में ओवरसाइज फैंदी ब्रांड का बैग कैरी किया हुआ था।

सोशल मीडिया में मलाइका की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। कुछ यूजर्स को उनका यह लुक काफी पसंद आया। वहीं कुछ यूजर कपड़ों को लेकर कमेंट करने लगे।

malaika arora

malaika arora

ये भी पढ़ें- Met Gala 2019: प्र‍ियंका चोपड़ा जिस गाउन के कारण हुई थी ट्रोल, उसकी कीमत उड़ा देगी होश

एक यूजर ने लिखा- लगता है आज गलती से इतने तपड़े पहन लिए। तो एक यूजर ने कहा कि हनीमून वाला नाइट ड्रेस।

एक यूजर ने लिखा कि ये तो महापाप हो गया..गलती से मिसटेक हो गया..पूरे कपड़े।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के बेटे अबराम के इन मिसमैच जूते की हो रही है खूब चर्चा, कीमत इतनी

वहीं एक यूजर ने मलाइका की तारीफ करते हुए लिखा वह अपनी उम्र के हिसाब से ठीक पहने हुए है। इसलिए हर कोई उनसे जल रहा है।  वहीं एक यूजर ने कहा कि मलाइका इन फुल कपड़ों में काफी स्टनिंग लग रही हैं।

Payal Khandwala  suits

Payal Khandwala  suits

अब बात करें मलाइका के इस सूट सेट के बारें में। तो आपको बता दें कि यह सिल्क सलवार-सूट Payal Khandwala के कलेक्शन में से है। इस सिल्क कॉटन मिक्स की कीमत की बात करें तो यह 18 हजार 800 रुपए का है।

अब आप खुद ही सोचे कि मलाइका कितनी स्टाइलिश होने के साथ-साथ हमेशा महंगे कपड़े पहनती हुई नजर आती हैं।

ये भी पढ़ें- स्टनिंग अंदाज में बीच सड़क पर बैठी नजर आईं सपना चौधरी, लेकिन इस वजह से हो गई ट्रोल

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement