मकर संक्रांति का त्योहार हिंदुओं के बीच काफी फेमस त्योहारों में से एक माना जाता है। इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं और खरमास समाप्ति के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है। शादी से लेकर पूजा-पाठ तक सभी कार्य शुरु हो जाते है। इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी को है। मकर संक्रांति वो समय होता है जब खेतों में फसल पकने लगती हैं । इसके साथ ही कड़ाके की सर्दी से राहत का वक्त शुरू होता है। दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं। यह त्योहार को मिठास का पर्व भी कहा जाता है। इस दिन तिल और गुड़ से बने लड्डू खाना शुभ माना जाता है। इसके अलावा खिचड़ी और दही बड़ा बनाना भी शुभ माना जाता है। बहरहाल, हम यहां आपको मकर संक्रांति से जुड़े कुछ मैसेज, तस्वीरें दे रहेहैं। जिनके जरिए आप अपने दोस्तों, करीबी, रिश्तेदारों तो इस पर्व की शुभकामनाएं संदेश भेज सके।
तिल के लड्डू और गुड़ की मिठास हो,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार
मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको ये त्योहार
तिल हम है, और गुल आप,
मिठाई हम है और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार
से हो रही आज शुरुआत,
आप को हमारी तरफ से
हैप्पी मकर संक्रांति!
मकर संक्रांति 2020: 14 या 15 जनवरी जानें कब है मकर संक्रांति, साथ ही जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व
मीठी बोली, मीठी जु़बान,
इस त्योहार का यही है पैगाम,
हैप्पी मकर संक्रांति
मीठे-मीठे गुड़ में मिल गया तिल
उड़ी पतंग और खिल गया दिल
चलो उड़ाएं पतंग सब लोग मिल
हैप्पी मकर संक्रांति
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से,
भरी रहे, संक्रांति पर,
हमारी यही शुभकामना!
मकर संक्रांति पर बनाइए तिल-गुड़ के स्वादिष्ट लड्डू, ये है रेसिपी
मंदिर की घंटी, आरती की थाल,
नदी के किनारे सुरज की लाल,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार
तिल हम हैं और गुड़ हो आप,
मिठाई हम हैं और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से,
हो रही अब शुरुआत!!
उड़ी वो पतंग और खिल गया दिल गुड़ की
मिठास में देखो मिल गया तिल चलो
आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम
लोग सजाएं थाली और लगाएं अपने
भगवान को भोग। हैप्पी मकर संक्रांति.
बेसन की रोटी नींबू का आचार
दोस्तों की खुसी
अपनों का प्यार
सावन की बरसात
किसी का इंतजार
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार