Highlights
- पोछे के पानी में नमक डालकर सफाई करने से भाग जाती हैं लाल चीटियां
- चीटियों को भगाने के लिए खट्टे फलों के छिलके का करें इस्तेमाल
- लहसुन की गंध से दूर भागती हैं लाल चीटियां
चीटियां दिखने में तो काफी छोटी होती हैं लेकिन अगर ज्यादा तादात में ये घर में घुस जाएं तो नाक में दम कर देती हैं। चीटियों का झुंड खाने-पीने की चीजों को तो बर्बाद करता ही है। साथ ही इनके काटने से स्किन पर जलन, खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इन्हें घर से भगाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। आज के समय में बाज़ार में ऐसे कई कीटनाशक मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करने से चीटियां मर जाती हैं। लेकिन अगर आप बिना मारे लाल चीटियों को घर से भगाना चाहते हैं तो कुछ आसान घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 उपायों के बारे में।
Recipe: घर पर यूं बनाएं अर्थराइटिस सहित अन्य रोगों से लड़ने वाली एलोवेरा की सब्जी
घर से लाल चीटियां भगाने के लिए इन 5 उपायों को आज़माएं
हल्दी और फिटकरी
हल्दी और फिटकरी को बराबर मात्रा में मिलाकर पाउडर तैयार कर लें। इस पाउडर को घर में उन जगहों पर छिड़क दें जहां से चीटियां आ सकती हैं। ये तरीका कारगर साबित हो सकता है।
संतरा
संतरे के रस में थोड़ा सा गर्म पानी मिलाकर इसका छिड़काव उन जगहों पर करें जहां से चीटियों के आने की संभावना रहती है। आप चाहें तो संतरा, नींबू, कीनू जैसे खट्टे फलों के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे भी चीटियां भाग जाती हैं।
लहसुन
चीटियां लहसून की गंध से दूर भागती हैं इसलिए लहसुन को पीसकर रस निकाल लें और जगह-जगह छिड़क दें। ऐसा करने से लाल चीटियां आस-पास भी नहीं दिखेंगी।
नमक
पोछे के पानी में नमक डालकर सफाई करने से घर में चीटियां नहीं आती हैं। अगर पहले से हैं भी तो ये तरीका अपनाने से चीटियों को आसानी से भगाया जा सकता है।
सिरका
चीटियों को भगाने के लिए आप किसी भी चीज़ के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। सिरके में पानी की बराबर मात्रा मिलाएं और इससे उन जगहों को अच्छी तरह पोंछ होता है जहां चीटियां नजर आ रही हैं। दिन में तीन-चार बार ऐसा करने से कुछ दिनों बाद वो नजर आना बंद हो जाएंगी।