Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. चर्च में मांग टीका पहनने के कारण ट्रोल हो गईं किम कार्दशियन, यूजर्स से पढ़ा डाला संस्कृति का पाठ

चर्च में मांग टीका पहनने के कारण ट्रोल हो गईं किम कार्दशियन, यूजर्स से पढ़ा डाला संस्कृति का पाठ

Kim Kardashian Troll:"रियलिटी शो स्टार किम कार्दशियन चर्च में मांग टीका पहन के कारण सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हो रही हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 11, 2019 10:21 IST
Kim Kardashian
Image Source : INSTRAGRAM Kim Kardashian

Kim Kardashian Troll: रियलिटी शो स्टार किम कार्दशियन चर्च में मांग टीका पहन के कारण सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हो रही हैं। 38 वर्षीय अभिनेत्री ने 'संडे सर्विस वाइब' कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की लेकिन कुछ प्रशंसकों को उनका यह सांस्कृतिक घालमेल पसंद नहीं आया।

किम के इंस्ट्राग्राम में 133 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है। किम के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है। जिसके साथ उन्होंने इंडियन ज्वैलरी ईयररिंग्स और मांगटीका पहना हुआ है।

किम का ये लुक कुछ फैंस को पसंद नहीं आया। तो कुछ इसे नार्मल मान रहे है।

एक यूजर का कहना है, 'संस्कृति कास्ट्यूम नहीं है तो किम ने क्या गलत किया।'

Kim Kardashian troll

Kim Kardashian troll

वहीं एक यूजर ने लिखा, 'यह संडे सर्विस वाइब नहीं बल्कि इंडियन वाइब है।'

वहीं एक यूजर ने इंडिन संस्कृति की ही व्याख्या कर डाली। उसने लिखा, जिन्हें मांग टीका के बारे में नहीं पता, उन्हें बता दूं कि यह भारत में शादी के दौरान दुल्हन द्वारा पहना जाने वाला एक पारंपरिक आभूषण हैं, वहीं भारत में सफेद कपड़ा किसी की

एक यूजर ने लिखा, 'अधिकतर भारतीय इस बात को ध्यान नहीं देते है कि उन्होंने किस आउटफिट्स के साथ ज्वैलरी पहनी है। बल्कि हम ये चाहते है कि बाहर हमारी संस्कृति के बारें में लोगों को पता हो।'

किम कार्दशियन अपने लुक और सेक्सी फिगर के लिये हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। वह आए दिन अजीबो गरीब आउटफिट्स पहनती हैं जिसके लिये या तो यूजर्स उन्‍हें पसंद करते हैं या फिर ट्रोल कर देते हैं।

Kalank Promotion: कलंक के प्रमोशन में सोनाक्षी सिन्हा से तीन गुनी मंहगी ड्रेस पहनकर नज़र आईं आलिया भट्ट

प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ लॉस एंजेलिस में हुईं स्पॉट, इस ड्रेस की कीमत केवल 28 हजार

आलिया भट्ट के इस खूबसूरत लुक को करना है कॉपी, तो इस डिजाइनर सिल्क सूट के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail