करवा चौथ के मौके पर महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं। ये सिर्फ व्रत नहीं बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते की पवित्रता, प्रेम, सम्मान और समर्पण का प्रतीक है। आज के समय में पति भी अपनी जीवनसंगिनी के लिए निर्जला व्रत रखते हैं। इस शुभ अवसर पर आप इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Kartika Month 2021: सुख-समृद्धि के लिए कार्तिक मास में रोजाना करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी विशेष कृपा
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
माथे की बिंदिया खनकती रहे
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
चांद की पूजा से करती हूं
तेरी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल जुदा
सुख-दुख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे