करवा चौथ का त्योहार हर सुहागन स्त्री के लिए बहुत ही खास होता है। एक पत्नी अपनी पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। चांद दिखने के बाद ही वह अपना व्रत खोलती हैं। ऐसे में पति का भी कतर्व्य बनता है कि उसे कुछ स्पेशल गिफ्ट दें। जिससे उसके दिनभर की थकान झट से छूमतंर हो जाएं और उसके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कराहट आ जाए।
करवा चौथ के दिन पति को अपनी पत्नी को ऐसा गिफ्ट्स देना चाहिए जो उसे स्पेशल फील कराने के साथ उसकी जरुरत को पूरा हो। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ गिफ्ट्स आइडिया।
ज्वैलरी
हर महिला को ज्वैलरी सबसे ज्यादा पसंद होती है। ऐसे में आप अपने बजट के अनुसार खूबसूरत सा नेकलेस, कंगन, ईयररिंग्स, अंगूठी या फिर खूबसूरत सी पायल दे सकते हैं।
Karwa Chauth 2020: जानिए क्या है करवा चौथ की सरगी, साथ ही जानें सरगी खाने का शुभ मुहूर्त
खूबसूरत आउटफिट्स
अगर आप अपनी पत्नी को गिफ्ट में आउटफिट्स देना चाहते है यानि की ड्रेस, साड़ी, सूट या फिर कुछ वेस्टर्न दे सकते हैं।
सैलून वाउचर
लंबे व्रत के बाद थोड़ा रिलैक्स की जरूरत होती है ऐसे में आप चाहे स्पा या फिर सैलून वाउचर दे सकते है। यह एक परफेक्ट गिफ्ट आइडिया होगा क्योंकि हर महिला को माह में एक बार तो सैलून जाना ही पड़ता है।
Karwa Chauth 2020: 4 नवंबर को करवा चौथ, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
खूबसूरत पर्स
हर महिला को खूबसूरत पर्स अपनी एक अलग ही च्वाइस होती है। ऐसे में आप उन्होंने उसके पसंद के अनुसार छोटे से लेकर बड़ा डिजाइनर पर्स दे सकते हैं।
गैजेट्स
अगर आपकी पत्नी गैजेट्स प्रेमी हैं तो फिर कुछ इसमें भी दे सकते हैं। इसमें आप नया मोबाइल, आईपॉड या फिर कोई अन्य गैजैट्स दे सकते हैं।
करे कोई ट्रिप प्लान
कोरोना वायरस के कारण हर कोई घर पर बंद है। ऐसे में थोड़ा सा मूड फ्रेश करने के लिए बाहर घूमना भी जरूरी है। कई पर्यटन स्थल खुल गए है। ऐसे में आप कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं। लेकिन कोरोना वायरस से बचाव जरूर करे।