करवा चौथ का त्योहार हर सुहागन स्त्री के लिए बहतु ही खास होता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। जिसके साथ ही शाम को मां पार्वती और गणेश जी की पूजा के साथ चंद्र देवता को अर्ध्य देकर अपने पति के हाथों से कुछ खाकर अपना व्रत खोलती है।
इस खास मौके में पति-पत्नी य़ा फिर अपने रिश्तेदारों, करीबियों , दोस्तों को भेजे करवा चौथ की शुभकामनाओं के मैसेज।
इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
ये हमने आपको पैगाम भेजा है
करवा चौथ आया है
खुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने चांद से
थोडा सा रूप चुराया है
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठें ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियां मनाएंगे
Karva Chauth 2019: 17 अक्टूबर को है करवा चौथ, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और चंद्रोदय का समय
चांद की रोशनी ये पैगाम है लाई
आपके लिए मन में खुशिया है छाई
सबसे पहले आपको हमारे तरफ से
करवा चौथ की ढ़ेर सारी बधाई
Karva Chauth 2019: करवा चौथ के दिन महिलाएं जरूर करें इन नियमों का पालन, मिलेगा व्रत का पूर्ण फल
आए तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल.
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!