Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. कर्नाटक सरकार के मंत्री श्रीरामुलु की बेटी रक्षिता की हुई शाही शादी, 500 पंडितों ने पढ़े मंत्र

कर्नाटक सरकार के मंत्री श्रीरामुलु की बेटी रक्षिता की हुई शाही शादी, 500 पंडितों ने पढ़े मंत्र

इस शाही शादी में एक लाख लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे गए थे और मीडिया में पूरे राज्य के लोगो को बुलावा दिया गया था। कहा जा रहा है कि शाही शादी में करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : March 05, 2020 12:00 IST
Rakshita , ravi kumar wedding
Rakshita and ravi kumar wedding

भारत में फेमस हस्तियों के घर में शाही शादी कराने का सिलसिला आम हो चला हैं। अब इस लिस्ट में एक ओर नाम जुड़ गया हैं। वो है कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री बेल्लारी श्रीरामुलु। इनकी बेटी की शादी आज संपन्न हुई है। कहा जा रहा है कि मंत्री की बेटी की शादी में पांच सौ करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च हुए हैं। पांचसौ पंडितों की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ है। रक्षिता की शादी हैदराबाद के उघोगपति  रवि कुमार के साथ हुई है। इस शादी की रस्में पूरे 9 दिन चलीं। जिसकी शुरुआत 27 फरवरी से उनके गृह ज़िले बेल्लारी में हो गई थी। यह शादी कर्नाटक की की सबसे महंगी शादियों में से एक मानी जा रही हैं। इस शादी की एक बात और भी ज्यादा खास है कि इस शादी के निमंत्रण कार्ड एक लाख लोगों को भेजे गए है और मीडिया के जरिए आम जनता से आने के लिए कहा गया।  

Rakshita and ravi kumar wedding

Rakshita and ravi kumar wedding

शाही पंडाल किया गया तैयार

 40 एकड़ में फैले विवाह स्थल बेंगलुरु पैलेस ग्राउंड के 27 एकड़ हिस्से को शादी, इंटरटेनमेंट और अन्य प्रोग्राम के लिए चुना गया। इतना ही नहीं हंपी के वीरूपक्ष मंदिर और अन्य मंदिरों की तर्ज पर करीब 300 कलाकारों ने शादी के पंडाल को बनाया था। वहीं मांड्या के मेलुकोटे मंदिर में कल्याणी की तर्ज पर मुहूर्त सेट तैयार किया गया था। बेल्लारी श्रीरामुलु के ऑफिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़ वेडिंग प्लानर ध्रुव के नेतृत्व में ये कलाकार पिछले तीन महीने से प्रैक्टिस कर रहे थे।

Rakshita and ravi kumar wedding

Rakshita and ravi kumar wedding
  

रक्षिता का ब्राइडल लुक
रक्षिता के ब्राइडल लुक की बात करें तो उन्होंने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था जिसपर  बारीक इंब्राइड्री की गई हैं। इस लुक के साथ रक्षिता ने लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ बालों को पीछे करते हुए पिन लगाया हुआ था। इस लुक के साथ दुल्हन ने डायमंड ज्वैलरी कैरी की। रक्षिता दुल्हन के लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं दूल्हे रवि कुमार ने महरून कलर का शेरवानी पहना। 

Rakshita and ravi kumar wedding

Rakshita and ravi kumar wedding

इतने पंडितों से कराई शादी
शादी की भव्यता के साथ-साथ इस शादी को 1-2 पंडितों नहीं बल्कि 500 पंडितों ने संपन्न कराया। 

Rakshita and ravi kumar wedding

Rakshita and ravi kumar wedding

रक्षिता को ब्राइडल लुक दिया सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट
इस शाही शादी में रक्षिता को खूबसूरत ब्राइडल लुक देने के लिए दीपिका पादुकोण के मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिश बुलाए गए थे।

Rakshita and ravi kumar wedding

Rakshita and ravi kumar wedding

बुलाए गए ये वीडियोग्राफर 
बेल्लारी से अपनी बेटी की शादी की पूरे शूट के लिए उन फोटोग्राफर्स को बुलाया था जिन्होंने मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी को शानदार तरीके से शूट किया था।   

Rakshita and ravi kumar wedding

Rakshita and ravi kumar wedding

बेल्लारी ने किया शादी में इतना खर्च
रक्षिता की शादी इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस शादी की तुलना पूर्व बीजेपी मंत्री और अवैध खनन के आरोपों का सामना करने वाले जी जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी की शादी से की जा रही हैं। क्योंकि जनार्डन ने इस  शादी में 500 करोड़ रुपये ख़र्च किए गए थे। माना जा रहा है कि बेल्लारी भी अपनी बेटी की शादी में 500 रुपए से ज्यादा खर्च किया है। 

Rakshita and ravi kumar wedding

Rakshita and ravi kumar wedding

Rakshita and ravi kumar wedding

Rakshita and ravi kumar wedding

बेल्लारी ने इन लोगों को दिया न्यौता
कर्नाटक के बीजेपी नेता श्रीरामुलु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं और बिजनेसमैन को न्यौता भेजा था। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement