Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. करीना कपूर स्टाइलिश अंदाज में हुई स्पॉट, टीशर्ट की कीमत 7 हजार से भी कम

करीना कपूर स्टाइलिश अंदाज में हुई स्पॉट, टीशर्ट की कीमत 7 हजार से भी कम

Kareena Kapoor T-Shirt Cost: करीना कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर की टीशर्ट के लाथ ब्लैक कलर का टाउजर पहना था। जानें उनके टीशर्ट की कीमत।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : April 02, 2019 18:47 IST
Kareena kapoor
Image Source : YOGEN SHAH Kareena kapoor

Kareena Kapoor T-Shirt Cost: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर हाल में ही महबूब स्टूडियों में स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट हुई थीं। करीना कपूर उन अभिनेत्रियों में से एक है जो कि अपनी फिटनेस के साथ-साथ स्टाइल में हर किसी को पीछे छोड़ देती हैं। करीना कपूर अपनी स्टाइलिश अदाओं के कारण हमेशा फैंस के दिलों में राज़ करती हैं। महबूब स्टूडियो के बाहर वह बेहद खूबसूरत अंदाज में स्पॉट हुई।

kareena kapoor

kareena kapoor

करीना कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर की टीशर्ट के लाथ ब्लैक कलर का टाउजर पहना था। इसके साथ लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ हेयर ओपन किए हुए थे।

anine bing

Image Source : ANINE BING
anine bing tshirt

अब बात करें करीना कपूर की टीशर्ट की तो हमेशा महंगे और ब्रांडेड कपड़ों की शौकीन करीना anine bing ब्रांड की टीशर्ट पहनी हुई नजर आईं। इसकी कीमत की बात करें तो यह $99 यानी करीब 6,819 रुपए है।

बड़ी बहन जान्हवी कपूर को छोड़ बहन सनाया के साथ एक जैसे आउटफिट्स में नजर आईं खुशी कपूर, कीमत सिर्फ 3451 रुपए

राधिका आप्टे लैदर ड्रेस में नजर आईं हॉट, इसकी Dress की कीमत 42 हजार रुपए

आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर स्टनिंग अवतार में आईं नजर, लेकिन उनके 17 लाख कीमत के इस बैग ने ले ली पूरी लाइमलाइट

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement