Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. सिंपल लुक में नजर आईं करीना कपूर, इन आउटफिट्स की कीमत आपके बजट से बाहर

सिंपल लुक में नजर आईं करीना कपूर, इन आउटफिट्स की कीमत आपके बजट से बाहर

करीना कपूर हाल में ही काफी सिंपल लुक में नजर आईं। लेकिन इन आउटफिट्स की कीमत हैरान कर सकती है आपको

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : September 18, 2019 11:33 IST
kareena kapoor
kareena kapoor

करीना कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐसी अभिनेत्री है जो अच्छी तरह से जानती है कि कब कैसे किस लुक में नजर आना है। वह हर लुक में हर किसी को इंप्रेस कर लेती हैं। हाल में ही करीना एक इंटरव्यू के लिए स्पॉट हुई। जिसमें उनका सिंपल लुक देखकर हर कोई दीवाना हो गया।

करीना कपूर के लुक की बात करें तो उन्होंने ए लाइन रेड कलर की स्कर्ट के साथ स्टाइलिश फ्लोरल ब्लू-रेड कलर की शर्ट में नजर आईं।

इस लुक के साथ करीना ने लाइट मेकअप, पिंक लिपस्टिक के साथ बालों को ओपन किया हुआ था।

अब बात करें करीना के इस सिंपल आउटफिट्स की तो शायद ही आपके बजट में आ सकते है। आपको बता दें कि करीना के आउटफिट्स BirdWalk के कलेक्शन में से एक है।

दिशा पाटनी डेनिम लुक से बरपा रही हैं कहर, देखें हॉट तस्वीरें

kareena , birldwalk shirt

kareena birldwalk shirt

फ्लोरल प्रिंट शर्ट की बात करें तो यह 10 हजार 500 रुपए की है।

birldwalk skirt

birldwalk skirt

वहीं ए लाइन रेड कलर की स्कर्ट की बात करें तो यह  15 हजार 500 रुपए है।

Iifa Rocks 2019: ग्रीन कारपेट पर 'गोल्डन गर्ल' बनकर पहुंची रकुल प्रीत, इस कारण हो गई ट्रोल

अगर आपको इन आउटफिट्स को अपने वार्डरोब में शामिल करना है तो इसके लिए आपको 26 हजार रुपए खर्च करने होगे।

करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'गुड न्यूउज' में नजर आने वाली है। इसके अलावा इरफान खान के साथ 'अंग्रेज़ी मीडियम' में नजर आने वाली हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement