Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. करीना कपूर एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में हुई स्पॉट, इस Hoodie की कीमत आपके बजट में

करीना कपूर एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में हुई स्पॉट, इस Hoodie की कीमत आपके बजट में

हाल में ही अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की लंदन में शूटिंग पूरी करने के बाद एक दिन के लिए मुंबई आई थीं। करीना का एयरपोर्ट लुक काफी वायरल हो रहा है।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published : July 15, 2019 13:05 IST
Kareena kapoor
Image Source : YOGEN SHAH Kareena kapoor

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने फैशन सेंस के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती है। वह हर एक लुक में कहर बरपाती नजर आची है। फिर टाहे वो किसी इवेटं में हो या फिर एयरपोर्ट लुक हो। इस दिनों करीना अपने बेटे तैमूर और पति सैफ अली खान के साथ लंदन में काफी समय बीता रही हैं। हाल में ही अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की लंदन में शूटिंग पूरी करने के बाद एक दिन के लिए मुंबई आई थीं। करीना का एयरपोर्ट लुक काफी वायरल हो रहा है।

लंदन से वापस आते ही उन्होंने अपने शो 'डांस इंडिया 7' (Dance India Dance 7) के नए एपिसोड की शूटिंग पूरी की है। शूटिंग खत्म करते ही करीना वापस लंदन के लिए रवाना हो गई थी।

Kareena kapoor

Kareena kapoor

करीना के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो वह लूज डेनिम के साथ स्वैटशर्ट पहने हुए नजर आईं। इस लुक के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ लाइट कलर की लिपस्टिक लगाई हुई थी।

Kareena kapoor

Kareena kapoor

करीना ने इस लुक के साथ ब्लैक बैग के साथ-साथ ब्लैक शेड्स और शूज पहने हुए नजर आईं।

Kareena kapoor hoddies alo

Kareena kapoor hoddies alo

करीना की यह तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। अब करीना के इस स्टाइलिश हुड (Hoodie) की बात करें यह Alo ब्रांड का है। अब इस रिप्ड हुड की कीमत की बात करें तो यह 128$ यानी करीब 8 हजार 772 रुपए का है।

जी हां अगर भी करीना की तरह स्टाइलिश दिखना चाहते है तो आपको इस स्वैटशर्ट के लिए इतने रुपए खर्च करने होगे।

ये भी पढ़ें-

अदा शर्मा का यह प्रिंसेस लुक हुआ वायरल, लेकिन इस कारण लोगों ने कर दिया ट्रोल

अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ स्टाइल अंदाज में हुई स्पॉट, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

'जबरिया जोड़ी' के प्रमोशन के दौरान परिणीति चोपड़ा इस लुक के कारण हो गई ट्रोल, यूजर्स ने कहा- पैंट पहनना भूल गई

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement