कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का महोत्सव इस बार 2 दिन मनाया जाएगा। जहां पहला जन्मोत्सव 23 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं दूसरा 24 अगस्त को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक जन्माष्टमी (Janmashtami) माना जाता है। श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। जन्माष्टमी के मौके पर अगर आप अपनों को जन्मोत्सव की बधाईयां देना चाहते है तो इस बेस्ट मैसेज, तस्वीरों से करें श्री कृष्ण का अभिनंदन।
हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की
कृष्ण भक्ति की छांव में
सब दुखों को भुलाओ प्यारे
सब मिल प्रेम भक्ति से
हरि गुण गाओ प्यारे
Janmashtami 2019: जन्माष्टमी को बनाएं खास, इन फेमस मंदिरों में करें कान्हा के दर्शन
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
हैप्पी जन्माष्टमी
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंख चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
Janmashtami 2019: जानें जन्माष्टमी की सही तारीख, दुर्लभ योग, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
नटखट कन्हैया सबका दुलारा
तीनो लोक का यही रखवाला
जय कृष्णा
हरि सुमिरन करते रहो
बोलो राधे राधे
हरि नाम जपते ही
दुख कोसों दूर भागे
गोकुल में है जिसका वास
गोपियों संग जो करे रास
देवकी यशोदा जिसकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया